Meerut: लिफ्ट हादसे के बाद हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
Meerut: सीएमओ डॉ अशोक कटारिया ने बताया कि कैपिटल हॉस्पिटल में आठ दिसम्बर को एक महिला को आपरेशन के पश्चात ओटी से वार्ड में लिफ्ट के सहारे शिफ्ट किया जा रहा था।;
Meerut News: शहर के थाना लोहियानगर क्षेत्र स्थित कैपिटल हॉस्पिटल की लिफ्ट में महिला की मौत के मामले में हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। वहीं इस मामले में महिला के पति ने अस्पताल के मालिक,प्रबन्धक,महिला चिकित्सक और तीन कर्मचारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। सीएमओ डॉ अशोक कटारिया ने इस बारे में शनिवार को न्यूजट्रैक को जानकारी देते हुए बताया कि कैपिटल हॉस्पिटल में आठ दिसम्बर को एक महिला (करिश्मा)को आपरेशन के पश्चात ओटी से वार्ड में लिफ्ट के सहारे शिफ्ट किया जा रहा था।
इस दौरान बीच में लिफ्ट कुछ तकनीकी कारणों की वजह से खराब हो गई। इस हादसे में महिला को गंभीर चोटें आईं। साथ में जो अस्पताल के कर्मचारी थे उनको भी चोंटे आईं। महिला को गंभीर अवस्था में देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तुरन्त नजदीकी अस्पताल में भिजवाया जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद अस्पताल में लोगो द्वारा तोड़फोड़ की गई। घटना के बाद हम रात में ही हम एडीएम, एसएसपी वगैरह मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे। यहां हमने टैंम्परेरी तौर पर हॉस्पिटल को सील कर दिया। कल यानी शुक्रवार को हमने हॉस्पिटल का लाइसेंस निलंबित कर दिया।
कल ही डीएम साहव ने इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित कर दी है जो कि एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी कि घटना में क्या लापरवाही हुई है उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच समिति में नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली ,विद्युत सुरक्षा के सहायक निदेशक और डिप्टी सीएमओ महेशचंद्र को शामिल किया गया है। वहीं थाना लोहियानगर प्रभारी विष्णु कमार ने न्यूजट्रैक को बताया कि घटना के संबंध में महिला के पति अंकुश मावी की तहरीर के आधार पर लोहियानगर पुलिस ने अस्पताल प्रबन्धक नरेद्र ,अस्पताल के मालिक, चिकित्सक डा.कविता भाटिया के अलावा अस्पताल के कर्मचारियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।