Meerut News: नए साल के जश्न में न पड़ जाए भंग, मेरठ की पुलिस अलर्ट
Meerut News: डीआईजी कलानिधि नैथानी ने इसी के साथ कहा कि सडक सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त प्रबंध करें। उन्होने कहा कि कोहरे में वाहन दुर्घटनाओ से बचने के लिए वाहनो के पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाये जाने की कार्यवाही की जाय।;
Meerut News: साल के स्वागत के लिए अब हर कोई आतुर है। इस साल जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वाले लोगों पर मेरठ पुलिस ने लगाम कसने की तैयारी की है। इस दौरान न केवल वाहनों की चेकिंग होगी बल्कि ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान भी किए जाएंगे। देर रात तक तेज आवाज में म्यूजिक चलाने व डीजे बजाने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी। आयुक्त सभागार में गुरूवार को आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 व डीआईजी कलानिधि नैथानी द्वारा समस्त जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक में डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि नए वर्ष के अवसर पर स्टंटबाजो व हुडदंगियो पर कडी नजर रखी जाये।
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने इसी के साथ कहा कि सडक सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त प्रबंध करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कोहरे में वाहन दुर्घटनाओ से बचने के लिए वाहनो के पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। आगामी परीक्षा को शांतिपूर्ण, सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे। बैठक में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0ने संबंधित अधिकारी को ठंड के दृष्टिगत रैनबसेरो में समस्त व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिये।
मंडल स्तर पर अभियोजन कार्यों की समीक्षा करते हुये जनपदवार अभियोजन अधिकारियों द्वारा विभिन्न वाद में की गयी कार्यवाही से अवगत होते हुये निर्देशित किया गया कि पॉस्को, गैंगस्टर, माफिया जैसे अन्य आपराधिक कृत्यो में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जाये तथा गवाह को समय पर उपलब्ध कराते हुये गवाही कराना सुनिश्चित करें जिससे कि अपराधी को जल्द से जल्द सजा मिल सके। इस अवसर पर अपर आयुक्त अमित कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त बलिराम, जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा, सहित अन्य जनपदो के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।