Meerut News: पर्दे के 'राम' अरुण गोविल ने मेरठ में शुरू किया घर-घर रामायण अभियान
Meerut News Today: सांसद अरुण गोविल ने आज कार्यक्रम के दौरान कहा, “यह अभियान एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका उद्देश्य रामायण के पवित्र ग्रंथ को हर परिवार तक पहुंचाना है।;
मेरठ, 23जनवरी। रामायण में भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले और वर्तमान में मेरठ से सांसद अरुण गोविल ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर 22 जनवरी से घर-घर रामायण वितरण की मुहिम शुरू की है। 22 को हापुड़ में रामायण वितरित किया वहीं,आज मेरठ की किठौर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर रामायण अभियान” के अंतर्गत दो विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया। पहला कार्यक्रम ग्राम धनोता के लोहिया फार्म हाउस, हापुड़ रोड पर आयोजित हुआ, जबकि दूसरा कार्यक्रम जिंदल वेल्डिंग प्रतिष्ठान (बलराज जिंदल का प्रतिष्ठान), ग्राम लालपुर, सत्कुआ संपर्क मार्ग पर संपन्न हुआ।
इससे पहले 11 जनवरी को सांसद ने अपने आवास पर पत्नी लेखा के साथ भगवान श्रीराम को रामायण की प्रति भेंट कर अभियान की शुरुआत की थी। भाजपा सांसद अरुण गोविल ने बताया कि घर-घर रामायण वितरण अभियान के तहत देशभर में 11 लाख रामायण की प्रतियां 5 सालों में वितरित करने के लक्ष्य तय किया गया है। मुहिम शुरू करने से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा था। प्रधानमंत्री के सहमति के बाद उन्होंने इस अभियान को शुरू किया है।
सांसद अरुण गोविल ने आज कार्यक्रम के दौरान कहा, “यह अभियान एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका उद्देश्य रामायण के पवित्र ग्रंथ को हर परिवार तक पहुंचाना है। पूरे देश में इस अभियान के तहत 11 लाख रामायण की प्रतियां वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह न केवल परिवारों को रामायण की शिक्षाओं से जोड़ने का कार्य करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी भारतीय संस्कृति और मूल्यों से परिचित कराएगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह और आत्मीयता देखने को मिल रही है। यह पहल देश को एकता, सांस्कृतिक समृद्धि और आध्यात्मिक मूल्यों के माध्यम से जोड़ने का प्रयास है।
कार्यक्रम में किठौर सांसद प्रतिनिधि रोबिन गुर्जर सहित स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। दोनों स्थानों पर उपस्थित लोगों ने सांसद के इस प्रयास की सराहना की और रामायण ग्रंथ को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प लिया।
“घर-घर रामायण अभियान” एक ऐ inसा अभियान है, जो समाज को पवित्र मूल्यों और आध्यात्मिकता की ओर प्रेरित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस अवसर पर दीपक गुप्ता मंडल अध्यक्ष मुनेंद्र मावी , जिलापंचायत सदस्य ऋषि त्यागी, रॉबिन गुज्जर, मीडिया कुलदीप तोमर, अशोक पोशवाल आदि कार्यकता उपस्थित रहे।