Meerut News: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज एवं विज्ञान प्रदर्शनी, सोमेंद्र तोमर का निरंतर अच्छे कार्यों जोर

Meerut News: कार्यक्रम में 12 ग्रामीण ब्लॉक्स एवं 02 नगर क्षेत्र सहित कुल 14 विकास क्षेत्रों के मध्य हुई क्विज प्रतियोगिता में ब्लॉक सरधना के अक्षय, मनु, रुश्दा, वंश व अकशा सामूहिक रूप से प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता रहे।

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-11-06 20:13 IST

 Meerut News ( Pic- News Track)

Meerut News: पीएमश्री विद्यालय मोहिउद्दीनपुर मेरठ में जनपद स्तरीय “राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज एवं विज्ञान प्रदर्शनी“ कार्यक्रम में 12 ग्रामीण ब्लॉक्स एवं 02 नगर क्षेत्र सहित कुल 14 विकास क्षेत्रों के मध्य हुई क्विज प्रतियोगिता में ब्लॉक सरधना के अक्षय, मनु, रुश्दा, वंश व अकशा सामूहिक रूप से प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता रहे। कार्यक्रम का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी के मार्गदर्शन व मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। राज्य ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थति रहकर माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया व छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत किया।

इस मौके पर राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर द्वारा वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने वाले इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए शिक्षकों/विद्यार्थियों को निरंतर अच्छे कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। विज्ञान प्रदर्शनी में 14 ब्लॉक्स के कुल 70 विज्ञान मॉडल्स के साथ 70 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें से ब्लॉक परीक्षितगढ़ के छात्र उदयवीर द्वारा बनाया गया “होम सिक्योरिटी सिस्टम“ प्रथम, ब्लॉक रोहटा से निधि द्वारा बनाया गया “स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक“ द्वितीय, ब्लॉक सरधना से अक्षय द्वारा बनाया गया “इलेक्ट्रिकल सेफ्टी मॉडल“ तृतीय, ब्लॉक दौरला से ख़ुशबू द्वारा बनाया गया “हाइड्रो रॉकेट लांचर“ चतुर्थ एवं ब्लॉक हस्तिनापुर से विश्वदीप द्वारा बनाया गया “नमक के पानी की बैटरी मॉडल” ने पाँचवां स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को स्टडी टेबल्स, स्टेशनरी, सर्टिफिकेट्स एवं विज्ञान आधारित पुस्तकें प्रदान की गईं व शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले प्रथम 05 मॉडल्स को बनाने वाले छात्र-छात्राओं को इसके अलावा लेनोवो के टेबलेट व विज्ञान किट इनाम स्वरूप दिए गए।

निर्णायक मंडल में उपस्थित गौरव त्यागी(डायट प्रवक्ता), आशीष शर्मा (प्रवक्ता भौ.वि.,रा.ई. का, मेरठ) एवं विद्योत्मा मिश्रा (प्रवक्ता रसायन वि.,रा.ई. का, मेरठ) ने मॉडल्स को सृजनात्मकता,मौलिकता प्रस्तुतीकरण एवं वैज्ञानिक सोच के आधार पर श्रेष्ठ पाँच मॉडल्स एवं विद्यार्थियों का चयन किया, साथ ही सभी प्रतिभागी बच्चों के प्रयासों की सराहना की।कार्यक्रम में डीसी निर्माण हरिंद्र शर्मा, डीसी निशांत चौहान, डीसी भूपेंद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी श्री जय प्रकाश चौहान, ग्राम प्रधान ग्रा. मोहिउद्दीनपुर विमला देवी, विजय कुमार नामदेव समस्त एआरपी/एसआरजी व मोहिउद्दीनपुर विद्यालय के समस्त स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News