Meerut News: राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) की टीम ने किया चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का दौरा, कौशल विकास को मिलेगा नया आयाम

Meerut News: NSDC की इस पहल से मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में कौशल विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी, जिससे क्षेत्र के युवा वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे और अपने करियर में नई ऊंचाइयां हासिल कर सकेंगे।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2025-02-25 20:05 IST

Meerut News

Meerut News: राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) की एक उच्च स्तरीय टीम ने मंगलवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) का दौरा किया। NSDC की टीम ने विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह और सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज की लाइब्रेरी का भी दौरा किया। उन्होंने इन स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों और सुविधाओं का निरीक्षण किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आगामी कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के सफलतापूर्वक संपन्न हो।

इस टीम में महाप्रबंधक कर्नल धर्मेंद्र कुमार (सेवानिवृत्त), महाप्रबंधक वरुण बत्रा, उप महाप्रबंधक सुमित कुमार सिंह, और प्रबंधक राहुल कुमार शामिल थे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय और NSDC के बीच भविष्य कौशल (Future Skills) से संबंधित प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों का आकलन करना था। इस पहल के तहत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी, मशीन लर्निंग और अन्य उन्नत तकनीकों पर आधारित कौशल विकास कार्यक्रमों को शामिल किया जाएगा।

 इस दौरान प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, प्रोफेसर हरे कृष्णा, प्रोफेसर वीरपाल सिंह, इंजीनियर मनीष मिश्रा, डॉ. प्रदीप चौधरी, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता, इंजीनियर प्रवीण पवार सहित विश्वविद्यालय के अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे। बैठक में कौशल विकास के क्षेत्र में संभावित नए कार्यक्रमों, उद्योग-शिक्षा सहयोग को मजबूत करने, और छात्रों के लिए रोजगारपरक प्रशिक्षण के अवसर बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की गई।

 विश्वविद्यालय प्रवक्ता के अनुसार एक मार्च को होने वाले इस विशेष कार्यक्रम में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री चौधरी जयंत सिंह की उपस्थिति प्रस्तावित है। यह कार्यक्रम छात्रों और युवाओं के कौशल उन्नयन, उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने, और उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इस कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय और NSDC के बीच विभिन्न समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिससे छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली ट्रेनिंग और उद्योग-समर्थित पाठ्यक्रमों तक सीधी पहुंच मिल सकेगी।

 प्रबलता ने बताया कि NSDC की इस पहल से मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में कौशल विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी, जिससे क्षेत्र के युवा वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे और अपने करियर में नई ऊंचाइयां हासिल कर सकेंगे। NSDC और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बीच यह सहयोग एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। इससे छात्रों को नवाचार और तकनीकी विशेषज्ञता प्राप्त करने में सहायता मिलेगी, जो उन्हें 21वीं सदी की इंडस्ट्री 4.0 और डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए तैयार करेगा।

Tags:    

Similar News