Meerut News: मेरठ में चिह्नित कर बंद किए जाएं अवैध कट, जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई- मेरठ के डीएम ने कही ये बात
Meerut News: डीएम डा0 वी0के0 सिंह ने कहा कि जागरूता सबसे जरूरी है। सड़क सुरक्षा को लेकर लोग जितने जागरूक होंगे खतरा उतना कम होगा। साथ उन्होंने कहा कि मेरठ की सड़कों पर बने अवैध कट चिन्हित कर बंद किए जाएंगे।;
Meerut News
Meerut News: सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम डा0 वी0के0 सिंह ने कहा कि जागरूता सबसे जरूरी है। सड़क सुरक्षा को लेकर लोग जितने जागरूक होंगे खतरा उतना कम होगा। साथ उन्होंने कहा कि मेरठ की सड़कों पर बने अवैध कट चिन्हित कर बंद किए जाएंगे।
मेरठ में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि एनएचएआई व लोक निर्माण विभाग संयुक्त रूप से निरीक्षण कर मार्गों पर अवैध कट चिन्हित कर पूर्णतः बंद कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
बैठक में सडक सुरक्षा के संबंध में रखे गये प्रकरणो पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में कुल 19 प्रकरण प्रस्तुत किये गये। जिलाधिकारी द्वारा बिन्दुवार समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि हेल्मेट लगाये जाने/जनजागरूकता के संबंध में शासन से प्राप्त पत्र के क्रम में संबंधित विभागीय अधिकारी दिये गये निर्देशो का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये। अपर जिलाधिकारी नगर व जिला पूर्ति अधिकारी संयुक्त रूप से यह सुनिश्चित करें कि पैट्रोल पम्प पर हेल्मेट के संबंध में दिये गये निर्देशो का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित हो रहा है, उन्होने कहा कि जो भी पैट्रोल पम्प दिये गये निर्देशो का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
गढ रोड पर सडक मरम्मत, गडढे आदि के संबंध में लगातार शिकायते प्राप्त होने एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग कार्यवाही सुनिश्चित करें। सडक मरम्मत और गडढो के कारण यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है तो संबंधित फर्म जिम्मेदार होगी तथा उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जनपद में चिन्हित किये गये ब्लैक स्पोट के संबंध में अब तक क्या कार्यवाही हुई है, रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जेलचुंगी चौराहे पर और क्या सुधार किया जा सकता है, अधिकारियो से विस्तृत चर्चा की तथा अपर जिलाधिकारी नगर, एसपी ट्रैफिक, नगर निगम, एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग, को संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला आबकारी अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।