Meerut News: शादी में थूक लगाकर रोटी बनाते कारीगर का वीडियो वायरल, हिंदू संगठन भड़के,आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

Meerut News: हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही ने बताया कि ब्रह्मपुरी थाना इलाके में प्रेम ग्रीन नामक एक मंडप है। इस मंडप में 21 फरवरी की रात को एक हिंदू परिवार की लड़की की शादी थी।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2025-02-24 19:58 IST

Meerut News

Meerut News: मेरठ में एक शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाए जाने का एक और मामला सामने आया है। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है की वीडियो मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के एक शादी समारोह का है। वायरल वीडियों में एक कारीगर थूक लगाकर रोटी बनाता दिख रहा है। वीडियो वायरल होने पर हिंदूवादी संगठन भड़क गये। हिदूवादी नेता सचिन सिरोही ने कहा है कि ऐसे लोगो को गिरफ्तार कर उन पर रासुका लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर घटना में 24 घंटे के अँदर कार्रवाई नहीं होती है तो हम मंडपों के खिलाफ आंदोलन करेंगे। 

 हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही ने बताया कि ब्रह्मपुरी थाना इलाके में प्रेम ग्रीन नामक एक मंडप है। इस मंडप में 21 फरवरी की रात को एक हिंदू परिवार की लड़की की शादी थी। जिसमें तंदूर की रोटी पर जिस तरह से एक विधर्मी रोटी पर थूकता हुआ नजर आ रहा है। इससे पहले भी 19 फऱवरी को 2021 को मेरठ में ही इस तरह का एक मामला सामने आया था,जिसमें मेरे द्वारा ही थाना मेडिकल में मुकदमा दर्ज कराया गया था। उस समय भी हमारी प्रशासन से यही मांग थी कि जितने भी मंडप और रेस्टोरेंट हैं सब में सीसीटीवी कैमरे लगे। अब तक उन कैमरों का पता नहीं उन मंडपो में। नतीजन,आज भी वही लोग तंदूर में रोटी बना रहे हैं और हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट कर रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्रीजी भी इस तरह के आदेश दे चुके हैं कि सभी मंडपों में जहां भी भोजन की व्यवस्था हो सीसीटीवी कैमरे लगें। हिंदू परिवारों की शादी में मुस्लिम कारीगर क्यों रोटी पर थूक कर हमारा धर्म भ्रष्ट करते हैं। हम इस मामले में कड़ी कार्रवाई चाहते हैं। यही नहीं ऐसे मंडपों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए,जो कि हिंदू परिवारों की शादी में ऐसे मुस्लिम कारीगरों से तंदूर पर रोटी बनवा रहे हैं जो कि रोटी पर थूक कर हिंदूओं का धर्म भ्रष्ट कर रहे हैं। 

हिंदूवादी नेता ने कहा कि थूक-थूक कर इन लोगो ने इतना थूक जेहाद फैला दिया है कि अब हमसे सहन नहीं हो रहा है। मतलब पिछले तीन चार साल में इतने मुकदमें दर्ज हो गये प्रदेश में। यहां तक कि मुख्यमंत्री तक मामला पहुंच चुका है। लेकिन,अब तक भी ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लग सकी है। एक सवाल के जवाब में सचिन सिरोही ने बताया कि वायपल वीडियों और शादी का कार्ड भी उऩके पास है। मामला तीन दिन पुराना है।

Tags:    

Similar News