Meerut News: एससीआरआईईटी के छात्रों ने आपदा प्रबंधन, कृषि निगरानी और सुरक्षा प्रणाली जैसे सर्वेक्षण के लिए ड्रोन विकसित किया

Meerut News: प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को टीम "Mech Storm" ने पूरा किया, जिसमें सिद्धार्थ, यादी चौधरी, प्रिंस गुप्ता, रविंद्र नाथ मिश्रा, तानिया, कीर्ति ठाकुर और प्रांजलि जायसवाल शामिल हैं।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2025-02-24 19:37 IST

Meerut News (Image From Social Media)

Meerut News: एससीआरआईईटी (SCRIET) के छात्रों ने तकनीकी नवाचार में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए दो स्वायत्त (Autonomous) ड्रोन विकसित किए हैं। यह जानकारी चौधरी चर सिंह विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने आज दी। प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को टीम "Mech Storm" ने पूरा किया, जिसमें सिद्धार्थ, यादी चौधरी, प्रिंस गुप्ता, रविंद्र नाथ मिश्रा, तानिया, कीर्ति ठाकुर और प्रांजलि जायसवाल शामिल हैं। इन छात्रों ने अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए ये ड्रोन पूरी तरह से स्वायत्त रूप से संचालित करने में सक्षम बनाए हैं।

प्रवक्ता के अनुसार ये स्वायत्त ड्रोन विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगी साबित हो सकते हैं, जैसे सर्वेक्षण, आपदा प्रबंधन, कृषि निगरानी और सुरक्षा प्रणाली। छात्रों का यह नवाचार विश्वविद्यालय के तकनीकी अनुसंधान और विकास में एक नई दिशा प्रदान करेगा। प्रवक्ता ने इस उपलब्धि के लिए संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल , मैकेनिकल विभाग के समन्वयक डॉ. शिवम गोयल और वर्कशॉप सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर प्रवेश कुमार को विशेष धन्यवाद कहा है, जिन्होंने अपनी उत्कृष्ट मेंटरशिप से छात्रों का मार्गदर्शन किया।

बता दें कि आपदा प्रबन्धन और सुरक्षा प्रणाली के लिए तो ड्रोन का महत्व है ही लेकिन,अब आधुनिक खेती के लिए अब ड्रोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा है। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का कहना है कि ड्रोन तकनीक फसल रोगों से निपटने और मिट्टी की वास्तविक स्तिथि का पता लगाने के लिए एक वरदान हैं। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों का कहना है कि 'अच्छी उपज और कृषि क्षेत्र की वृद्धि के लिए फसलों की स्वास्थ्य निगरानी आवश्यक है।' यही नहीं 'ड्रोन तकनीक किसानों के लिए फसल की निगरानी में अधिक सहायक है, खासकर खराब मौसम और बादल की स्थिति के दौरान. यह किसानों को निगरानी के लिए कृषि क्षेत्रों का स्पष्ट डेटा प्रदान करती है

यहां यह भी बता दें कि 'सर छोटू राम इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को आमतौर पर SCRIET के नाम से जाना जाता है , जो मेरठ में स्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 2002 में हुई थी। संस्थान AICTE नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित है और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ से संबद्ध है।

Tags:    

Similar News