Meerut: शादी अनुदान योजना के लिए लागू हुई नई व्यवस्था, eKYC के जरिए करना होगा आवेदन

Meerut News: शादी अनुदान हेतु आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन शादी की तिथि के 90 दिन पूर्व तथा 90 दिन के पश्चात् तक (उस ही वित्तीय वर्ष में) www.shadianudan.upsdc.gov.in लिंक पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

Report :  Sushil Kumar
Update:2023-11-25 20:27 IST

प्रतीकात्मक चित्र (Social Media) 

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अन्य पिछडे वर्ग के व्यक्तियो की पुत्रियो की शादी हेतु वर्तमान में कुल 400 लाभार्थियो का बजट प्राप्त हुआ है। यह जानकारी देते हुए शनिवार (25 नवंबर) जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शैलेष रॉय ने बताया कि, 'अन्य पिछड़ा वर्ग के (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) गरीब व्यक्तियों की शादी अनुदान योजनान्तर्गत पात्र आवेदकों को रुपए 20 हजार रुपए का अनुदान दिये जाने की व्यवस्था है।

शादी अनुदान हेतु आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन शादी की तिथि के 90 दिन पूर्व तथा 90 दिन के पश्चात् तक (उस ही वित्तीय वर्ष में) www.shadianudan.upsdc.gov.in लिंक पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में मेरठ के अन्य पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु वर्तमान में कुल 400 लाभार्थियो का बजट प्राप्त है।

शादी अनुदान आवेदन पत्र के लिए क्या-क्या जरूरी?

शैलेष रॉय ने बताया कि, 'शादी अनुदान आवेदन पत्र (UP Shadi Anudan Yojana) हेतु आवेदक अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) का होना चाहिए। पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है। आवेदक की आय गरीबी रेखा की सीमा के अन्तर्गत होनी चाहिए। अर्थात, शहरी क्षेत्र में 56,460 रुपए प्रति वर्ष तथा ग्रामीण क्षेत्र में 46080 रुपए प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही, आवेदक का बैंक खाता राष्ट्रीयकृत बैंक में होना चाहिए। एक आवेदक अधिकतम दो पुत्री के शादी अनुदान हेतु आवेदन कर सकता है।'

ये भी होना अनिवार्य

उन्होंने बताया कि, पहचान पत्र की छाया प्रति, बैंक पासबुक की छाया प्रति, विवाह का प्रमाण पत्र की छाया प्रति, वर व कन्या की आयु से सम्बन्धित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा आवेदक व कन्या का फोटो होने पर शादी अनुदान हेतु आनलाईन आवेदन किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिये कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन कचहरी परिसर, मेरठ में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News