Meerut News: एक लाख रूपये पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी मनप्रीत सिंह उर्फ सन्नी गिरफ्तार

Meerut News: मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में हुए तीरथ सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ सनी को गिरफ्तार किया है। मनप्रीत पर मेरठ पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था;

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-12-18 20:38 IST

 Meerut News (Pic- Newstrack)

Meerut News: थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ पुलिस व एसटीएफ उत्तर प्रदेश द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में हुए तीरथ सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ सनी को गिरफ्तार किया है। मनप्रीत पर मेरठ पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था आरोपी जनवरी 2024 से फरार था और उसकी तलाश में कई टीम में लगी थी। मनप्रीत लतीफपुर गांव के प्रधान की हत्या करने की फिराक में भी था, लेकिन इससे पहले ही उसकी गिरफ्तारी हो गई।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ पुलिस व एसटीएफ उत्तर प्रदेश द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए धारा 302 भादवि में वांछित एक लाख रूपये के ईनामी अभियुक्त मनप्रीत सिंह उर्फ सन्नी उर्फ फतेह पुत्र जसवन्त सिंह निवासी ग्राम लतीफपुर थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ को हस्तिनापुर नहर के पास स्थित बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल 30 बोर व 07 जिंदा कारतूस 30 बोर बरामद हुए हैं। प्रवक्ता के अनुसार 7 जनवरी को वादी प्रभू सिंह पुत्र कपूरा सिंह निवासी ग्राम किशनपुर थाना हस्तिनापुर जनपद ने मनप्रीत सिंह उर्फ सन्नी पुत्र जसवन्त सिंह, परमजीत सिंह उर्फ गुल्ला पुत्र छग्गन सिंह, कुलदीप सिंह उर्फ मकडी पुत्र संतोक सिंह निवासीगण ग्राम लतीफपुर थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ व प्रेम सिंह पुत्र इन्दू निवासी ग्राम सहजादपुर थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ के खिलाफ तहरीर दी थी।

तहरीर के अनुसार आरोपियों द्वारा अपने हाथो मे पिस्टल लेकर गुरुद्वारे के पास आना तथा अभियुक्त परमजीत सिंह उर्फ गुल्ला पुत्र छग्गन सिंह, कुलदीप सिंह उर्फ मकडी पुत्र संतोक सिंह व प्रेम सिंह पुत्र इन्दू का कुछ दूरी पर खडे रहना तथा अभियुक्त मनप्रीत सिंह उर्फ सन्नी पुत्र जसवन्त सिंह के द्वारा गुरुद्वारे के पास आग ताप रहे वादी के लडके तीरथ सिंह (32)उम्र के ऊपर पिस्टल से दो गोली चलाना, जो वादी के लडके के सिर मे लगने के कारण मौके पर मृत्यु हो गई । अभियुक्तों मंजीत पुत्र जसवन्त सिंह व सज्जन सिंह पुत्र जसवन्त सिंह निवासीगण ग्राम लतीफपुर थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ के द्वारा योजना बनाकर वादी के लडके तीरथ सिंह की हत्या कर दी। जिसके सम्बन्ध में थाना हस्तिनापुर पर धारा 302/34/120बी भादवि पंजीकृत किया गया था ।

Tags:    

Similar News