Meerut News: खुद के सिर पर बाल नहीं, दूसरों को बाल उगाने की दवा बांट रहे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Meerut News: कुछ दिन पहले एक कैंप लगाया गया था। इसमें गंजे लोगों के बाल उगाने का दावा किया गया था। भीड़ इतनी कि सड़क-गली में जाम लग गया।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-12-19 12:13 IST

बाल उगाने की दवा बांट रहे तीन आरोपी गिरफ्तार  (फोटो: सोशल मीडिया )

Meerut News: वे खुद गंजे थे और लोगों को बाल उगाने का तेल बेच रहे थे। कई लोगों को दवा लगवाने के बाद सिर में एलर्जी हुई तो उनमें से एक शख्स ने पुलिस में शिकायत कर दी। जिसके बाद पुलिस ने बाल उगाने का इलाज करने के नाम पर तेल बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए आज बताया कि थाना लिसाड़ी गेट पुलिस को एक तहरीर प्राप्त हुई थी,जिसमें वादी शादाब द्वारा बताया गया कि कुछ लोग थाना लिसाड़ी गेट के प्रहलीद नगर इलाके में सिर में तेल लगा कर बाल उगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं। इसमें वादी ने जब अपने सिर में तेल लगाया तो उसके सिर में खुजली होने लगी। पुलिस द्वारा इसमें जांच पड़ताल की गई। जांच पड़ताल के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके नाम इमरान,सलमान एवं समीर है। घटना में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

गंजे लोगों के बाल उगाने का दावा

बता दें कि लिसाड़ी गेट समर कॉलोनी में कुछ दिन पहले एक कैंप लगाया गया था। इसमें गंजे लोगों के बाल उगाने का दावा किया गया था। भीड़ इतनी कि सड़क-गली में जाम लग गया। दवा लगवाने वाले कई लोगों को एलर्जी भी हो गई, जिनमें से लिसाड़ी गेट निवासी शादाब भी शामिल था,जिसनें घटना की पुलिस में शिकायत कर दी।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कई शहरों में कैंप लगा चुके हैं। आरोपी लोगों से बीस रुपए एंट्री फीस और तीन सौ रुपये दवा के वसूलते थे। मेरठ ही नहीं दिल्ली से लेकर हरियाणा और उत्तराखंड के लोगों को भी आरोपियों ने ठगी का शिकार बनाकर लाखों रुपये कमा चुके हैं।

Tags:    

Similar News