Meerut News: नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 40 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Meerut News: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। महिला अभियुक्त दिल्ली से स्मैक को सस्ते दाम में खरीदकर एनसीआर व मेरठ क्षेत्र मे अभियुक्त सालम खान को सप्लाई करती है।

Report :  Sushil Kumar
Update: 2024-07-31 17:36 GMT

Meerut News ( Pic - Newstrack )

Meerut News: जिले की थाना परतापुर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने हाई-वे पर गश्त के दौरान करीब 250 ग्राम स्मैक के साथ महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस की ओर से बताया गया कि बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 लाख कीमत है। फिलहाल पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान की शुरू कर दिया है।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी के बारे में जानकारी देते हुए आज रात बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध के कुशल निर्देशन में आज स्वॉट टीम व थाना परतापुर पुलिस के संयुक्त अभियान मे थाना परतापुर क्षेत्र से एक महिला समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गयी। जिनके कब्जे से 250 ग्राम अवैध स्मैक व 01 लाख 53 हजार 50 रुपये नगद बरामद हुआ है।अवैध स्मैक की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये है। जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना परतापुर पर मुअसं 286/24 धारा 8/21बी एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता केअनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सालम खान पुत्र अब्दुल हाफीज निवासी म०नं0-268 जानी बुजुर्ग थाना जानी मेरठ व अन्जूम पत्नी सानू निवासी गली नं0-5 रिहान गार्डन चार खम्भा लिसाडी गेट थाना लिसाडी गेट मेरठ हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 250 ग्राम अवैध स्मैक, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 लाख रुपए है, 01 लाख 53 हजार 50 रुपये नगद व 02 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। महिला अभियुक्त दिल्ली से स्मैक को सस्ते दाम में खरीदकर एनसीआर व मेरठ क्षेत्र मे अभियुक्त सालम खान को सप्लाई करती है। सालम खान खरीदी हुयी स्मैक को छोटे छोटे टुकडे को ऊंचे दामो में विक्रय कर देता है तथा अवैध धन अर्जित करता है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार सिंह कर रहे थे। पुलिस टीम में निरीक्षक अरुण कुमार मिश्रा (प्रभारी स्वाट टीम) के अलावा जयकरन प्रभारी निरीक्षक परतापुर आदि शामिल थे।

Tags:    

Similar News