Meerut News: मेरठ में पुलिस का गोकशों से आमना-सामना, मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली

Meerut News: आरोपी का एक साथी अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गया। पुलिस ने जिंदा गोवंश को मुक्त कराने के साथ ही कटान के उपकरण, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-12-07 13:31 IST

मेरठ में पुलिस का गोकशों से आमना-सामना  (फोटो: सोशल मीडिया )

Meerut News: चोरी के गोवंश को वध करने की योजना बना रहे गौ तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से एक गौकशी का एक आरोपी घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि आरोपी का एक साथी अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गया। पुलिस ने जिंदा गोवंश को मुक्त कराने के साथ ही कटान के उपकरण, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज सुबह मुठभेड़ की बावत जानकारी देते हुए बताया कि मेरठ में अपराध व अपराधियों के विरूद्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना लोहियानगर प्रभारी विष्णु कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा ग्राम नरहेडा में संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जंगल ग्राम नरहेडा जाहिदपुर रोड कब्रिस्तान में गौकशी की घटना कारित करने के लिए अज्ञात बदमाश योजना बना रहे है। सूचना पर पुलिस ने इन बदमाशोंकी घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ हेतु फायरिंग की। इसमें एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगलों के रास्ते फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी हेतु कॉबिंग की जा रही हैं। पुलिस ने घायल अवस्था में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया नाम 

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नदीम उर्फ भूरा(28) पुत्र नौशाद निवासी ऊचासद्दीक नगर आयशा मस्जिद के पास थाना लिसाड़ी गेट मेरठ बताया है। फरार अभियुक्त का नाम आसिफ पुत्र कदीर निवासी ग्राम पीपलीखेड़ा थाना लोहियानगर मेरठ हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर गौकश है। अभियुक्त के विरूद्व मेरठ के थाना लोहियानगर के अलावा थाना लिसाड़ी गेट में भी कई मुकदमें दर्ज हैं। इसके कब्जे से एक देशी तंमचा के अलावा कटान के उपकरण मिले हैं।

Tags:    

Similar News