Meerut News: गोकशी के आरोपी के पैर में लगी पुलिस की गोली, गिरफ्तार
Meerut News: पुलिस पार्टी द्वारा चेकिंग के दौरान सामने से मोटरसाईकिल पर आ रहे व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया तो वह व्यक्ति पीछे मुड कर भागने लगा।;
Meerut News: मेरठ की लोहिया नगर पुलिस की आज तड़के गोकशी के आरोपी से मुठभेड़ हो गई। इसमें आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल गोकश के पास से मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस व खोखा बरामद किया है। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने लोहिया नगर पुलिस को मिली इस कामयाबी की जानकारी देते हुए बताया कि आज तड़के थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा थाना लोहियानगर प्रभारी विष्णु कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा जुर्रानपुर फाटक के पास चैकिंग की जा रही थी। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना दौराला मेरठ में गौकशी करने वाला एक व्यक्ति मोटर साईकिल पर ग्राम बजौट की तरफ से आ रहा है। पुलिस पार्टी द्वारा चेकिंग के दौरान सामने से मोटरसाईकिल पर आ रहे व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया तो वह व्यक्ति पीछे मुड कर भागने लगा। इस दौरान उसकी मोटरसाईकिल फिसलकर गिर गयी तथा मोटरसाईकिल सवार ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जवाब में पुलिस टीम ने सीखे हुये तरीके से अपने आप का बचाव करते हुये अभियुक्त को ललकारते हुए आत्मसमर्पण करने को कहा तो आत्मसमर्पण नही किया।
तब पुलिस वालों ने सिखलाये हुए तरीके से खुद को बचाते हुए अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी ओर से न्यूनतम बल का प्रयोग किया तथा प्रभारी निरीक्षक द्वारा सरकारी पिस्टल से फायर किया जिसमें अभियुक्त के दायें पैर में गोली लगी है। पूछताछ पर व्यक्ति द्वारा अपना नाम कल्लू उर्फ दानिश पुत्र नूर इलाही निवासी गली न0 05 श्याम नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ बताया।
घायल जिला अस्पताल में भर्ती
नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार पुलिस द्वारा घायल को पीएल शर्मा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जिसके सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक की फर्द बरामदगी के आधार पर कल्लू उर्फ दानिश के खिलाफ थाने पर धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधि0 पंजीकृत कराया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। आरोपी के खिलाफ थाना लोहिया नगर के अलावा शहर के थाना लिसाड़ी गेट में भी कई मुकदमे दर्ज है।