Meerut News: मेडिकल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर हुई लूट की घटना का 24 घंटे में खुलासा, आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल
Meerut News: घर में घुसकर 40 लाख की रूट का आरोपी थाना मेडिकल पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।;
Meerut News: शहर के शास्त्री नगर से सटी कॉलोनी अग्रसेन बिहार के एक घर में घुसकर 40 लाख की रूट का आरोपी थाना मेडिकल पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसने भागने के लिए पुलिस पर गोली चलाई पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ द्वारा 24 घण्टे के भीतर लूट की घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रूपये के पुरुस्कार की घोषणा की गयी है।
नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने आज सुबह घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 10 जनवरी को थाना मेडिकल क्षेत्रान्तर्गत शिवालिक होम के फ्लैट में संदली मांगने के बहाने घर में घुसकर घर में रखी ज्वैलरी, नगदी लूट कर ले जाने के सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना मेडिकल पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस पंजीकृत किया गया । घटना के तत्काल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ के निर्देशन में पुलिस की टीमें में गठित की गई। देर रात्रि को थाना मेडिकल पुलिस जागृति विहार एक्सटेंशन में चैकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। जिन्हे रूकने का इशारा किया गया तो पुलिस को देखकर बाइक को दौडाकर पुलिस पार्टी पर जाने से मारने की नियत से फायर किया।
पुलिस द्वारा गोली से बचते हुए बदमाशों का पीछा करते हुए आवश्यक बल प्रयोग करते हुए एक अभियुक्त अब्दुल्लापुर निवासी विशाल(23) पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस द्वारा घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक बाइक, एक तमंचा,कारतूस व व एक पिट्ठू बैग बरामद किया गया। बैग में पीली धातु के कुछ जेवरात व पैसे थे। जो थाना मेडिकल पर धारा 303(3),309(6) बीएनएस से सम्बन्धित है, बरामद किये गये । गिरफ्तार बदमाश का जिसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, जिसकी गिरफ्तारी हेतु कांबिग की जा रही है।