Meerut News: लोक सभा चुनाव की तैयारी हुई तेज, 33 उड़न दस्ता टीमों का गठन

Meerut News: उपजिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार कलक्ट्रेट बचत भवन में बनाये गये कन्ट्रोल रूम में स्थापित लैण्ड लाईन नम्बर 0121-2664134 एवं टोलफ्री नं0 1950 पर कुल 07 (वोटर कार्ड बनावाने हेतु) शिकायते प्राप्त हुई, जिनका निस्तारण कर दिया गया।

Report :  Sushil Kumar
Update: 2024-03-18 16:29 GMT

Meerut News (Pic:Newstrack) 

Meerut News: अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलराम सिंह ने आज शाम जनपद मेरठ की 07 विधानसभा क्षेत्र हेतु लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के संबंध में अभी तक हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में एफ०एस०टी० (उड़न दस्ता) हेतु 33 टीमों का गठन किया गया है। स्टेट एक्साईज विभाग टीम द्वारा 120 लीटर शराब मूल्य अंकन लगभग 31,200/- एवं स्टेट पुलिस विभाग द्वारा 347 लीटर शराब मूल्य अंकन लगभग 90220/- का जब्तीकरण किया गया।

भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

मेरठ जनपद के अन्तर्गत पब्लिक प्रापर्टी से कुल 186 तथा प्राईवेट प्रार्पटी से कुल 437 पोस्टर, बैनर व वॉल लेखन हटवाये गये है। जनपद में एस०एस०टी० (स्थाई निगरानी) हेतु 21 टीमों का गठन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार जनपद में सात विधानसभा हेतु 07 लेखा टीम बनायी गयी है। इसके अलावा जनपद में सात विधानसभा हेतु 07 वीडियो निगरानी टीम बनायी गयी है।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार कलक्ट्रेट बचत भवन में बनाये गये कन्ट्रोल रूम में स्थापित लैण्ड लाईन नम्बर 0121-2664134 एवं टोलफ्री नं0 1950 पर कुल 07 (वोटर कार्ड बनावाने हेतु) शिकायते प्राप्त हुई, जिनका निस्तारण कर दिया गया। जनपद में मतदान हेतु पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं माईको आर्जवर का पूल तैयार किया जा रहा है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 20 मार्च को ई०वी०एम० एवं वी०वी० पैट ऑनलाईन प्रथम रैण्डमाईजेशन एन०आई०सी० मेरठ में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल की उपस्थिति में किया जाना है। तदोपरान्त भौतिक रूप से प्रथम रेण्डमाईजेशन आई०टी०आई० साकेत मेरठ में किया जाना है, जिसमें ई०वी०एम० एवं वी०वी०पी० पैट विधानसभावार विभाजित हो जायेगी, जनपद में आदर्श आचार सहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।

Tags:    

Similar News