Meerut News: नकलविहीन बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने को लेकर तैयारी जारी, नौ जोन व 21 सेक्टरों में बंटे केंद्र, अधिकारियों की रहेगी विशेष नजर

Meerut News: माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के नकल विहीन संपन्न कराने को लेकर चल रही तैयारी में जिले में बने 102 परीक्षा केंद्रों पर नौ जोनल, 21 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

Report :  Sushil Kumar
Update: 2024-02-12 10:36 GMT

नकलविहीन बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने को लेकर तैयारी जारी, नौ जोन व 21 सेक्टरों में बंटे केंद्र, अधिकारियों की रहेगी विशेष नजर: Photo- Newstrack

Meerut News: माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के नकल विहीन संपन्न कराने को लेकर चल रही तैयारी में जिले में बने 102 परीक्षा केंद्रों पर नौ जोनल, 21 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारियो के संबंध में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में आज हुई अधिकारियो की बैठक में बोर्ड परीक्षा निष्पक्ष, निर्विवादित व नकलविहीन रूप से संपन्न कराये जाने का निर्णय लिया गया। माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 22 फरवरी से 09 मार्च तक होगी।

आज यहां चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में परीक्षा केन्द्रो के केन्द्र व्यवस्थापक, जोनल/सैक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि परीक्षा निष्पक्ष, निर्विवादित व नकलविहीन रूप से सम्पन्न करायी जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि दिये गये दायित्वो का निवर्हन पूर्ण ईमानदारी के साथ करें। उन्होने कहा कि नकल के विरूद्ध सख्त रूख अपनाया जाये तथा किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये। उन्होने सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा से संबंधित अन्य तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।


परीक्षा केन्द्र में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण द्वारा बताया गया कि समस्त परीक्षा केन्द्रो पर चौबीस घंटे पुलिसकर्मियो की ड्यूटी रहेगी। परीक्षा केन्द्रो पर मोबाईल, कैलकुलेटर व अन्य नकल सामग्री ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश न करने दिया जाये।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि 22 फरवरी से 09 मार्च 2024 तक माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा होगी, जिसमें जनपद मेरठ में 81895 परीक्षार्थी 102 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए जनपद में 09 जोनल, 21 सैक्टर मजिस्ट्रेट, प्रत्येक केन्द्र पर एक केन्द्र व्यवस्थापक, एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा एक बाहरी मजिस्ट्रेट होगा।


उन्होंने बताया कि हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में कुल 41830 परीक्षार्थी तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 40065 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 81895 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव, एसडीएम सरधना पंकज प्रकाश राठौर, एसीएम महेश दीक्षित सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News