Meerut News: पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के मीट प्लांट पर छापा
Meerut News: डीएम दीपक मीणा ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि नोएडा में कुछ समय पहले एक ट्रक पकड़ा गया था इसके कुछ सैंपल भेजे गए थे जो पॉजिटिव पाए गए।;
Meerut News: जनपद में बसपा के पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के मीट प्लांट साकिब एक्सपोर्ट प्रा.लि. पर रविवार को पुलिस, प्रशासन, एफडीए और विभागों की टीम ने छापेमारी की। मीट प्लांट के कागजातों की जांच की गई। सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तो यह चलते हुए नहीं मिले। डीएम दीपक मीणा का कहना है कि मीट प्लांट की जांच की गई है। पशु कटान या एक्सपोर्ट होता नहीं मिला है। कागजात चेक किए गए हैं।
डीएम दीपक मीणा ने आज इस मामले में अपना बयान जारी कर बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि नोएडा में कुछ समय पहले एक ट्रक पकड़ा गया था इसके कुछ सैंपल भेजे गए थे जो पॉजिटिव पाए गए। उनका यह कहना था कि यहां से भी उसका लिंक है और उनके द्वारा को गो मास की सप्लाई की जाती है। शिकायत के आधार पर हमने तुरंत एक कमेटी बनाकर एक टीम को मौके पर भेजी थी। टीम ने मौके पर जाकर चेक किया तो टीम को ऐसा कुछ नहीं मिला। जिलाधिकारी के अनुसार फिलहाल, टीम द्वारा प्लांट संचालक से सीसीटीवी फुटेज और कुछ डॉक्यूमेंट मांगे हैं। इनको देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि रविवार को गाजियाबाद से पहुंचे हिन्दू संगठनों के लोगों ने प्लांट पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। गाजियाबाद से आए हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता सुमित शर्मा, अभिषेक अन्य की शिकायत है कि पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के मीट प्लांट साकिब एक्सपोर्ट प्रा.लि. में गोवंश के मीट का एक्सपोर्ट होता है। वे रात में भी प्लांट पर पहुंचकर हंगामा करते रहे। यह भी आरोप लगाया कि ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में पकड़े गए गोमांस के मीट कंटेनर का भी अल साकिब मीट प्लांट से संबंध है।
इस शिकायत के बाद डीएम के निर्देश पर रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सीओ किठौर प्रमोद कुमार, सीवीओ डॉ. सुभाष मलिक, एफएसडीए, नगर निगम और अन्य विभागों के अधिकारियों ने मीट प्लांट में छापा मारा था। वहीं, पूर्व सांसद शाहिद अखलाक का कहना है कि प्रतिबंधित मीट के जब्त कंटेनर का मामला है। उनकी कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है। बता दे कि शाहिद अखलाक बसपा के टिकट पर मेरठ में महापौर भी रह चुके हैं।