Meerut: युवाओं को पार्टी से जोड़ने की राष्ट्रीय लोकदल की पहल, इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत
Meerut: आतिर रिज़वी के अनुसार इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए 30 वर्ष तक के युवा इस प्रोग्राम के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं और उनके आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2024 रखी गई है।;
Meerut News: राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए युवाओं पर भरोसा करने की पहल की है। इसलिए उन्होंने युवाओं को सामाजिक और राजनीतिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सारथी इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है।
राष्ट्रीय लोकदल (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) के प्रदेश महासचिव (संगठन)/प्रदेश प्रवक्ता आतिर रिज़वी ने इस बारे में आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं को सामाजिक और राजनीतिक रूप से मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर राष्ट्रीय लोकदल के द्वारा सारथी इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत की गई है,जिसमें राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह और पार्टी के सांसद तथा विधायकगणों के साथ युवाओं को काम करने का मौका मिलेगा और उनकी सामाजिक तथा राजनीतिक सोच को मजबूत करने के लिए अहम पहल की शुरुआत की गई है।
आतिर रिज़वी के अनुसार इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए 30 वर्ष तक के युवा इस प्रोग्राम के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं और उनके आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2024 रखी गई है। उन्होंने बताया कि यह पहल उन युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो कहीं ना कहीं किसी न किसी रूप में सामाजिक और राजनीतिक रूप से मजबूत होना चाहते हैं किंतु अच्छा प्लेटफार्म न मिलने की वजह से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। आतिर रिज़वी ने इसके लिए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद करता हूं कि आगे भी खास तौर से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को बढ़ाने के लिए आप अन्य प्रकार से भी इस तरह की महिम को चलते रहेंगे।