Meerut News: बाबू सम्पूर्णानंद का नाम हटाना आपत्तिजनक एवं शर्मनाक, कांग्रेस ने किया विरोध, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
Meerut News: इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिन एवं वरिष्ठ नेता चौधरी यशपाल सिंह ने कहा कि बनारस में पुराने प्रतिष्ठित स्टेडियम के आधुनिक निर्माण के उद्घाटन के साथ, स्टेडियम से जुड़ा बाबू सम्पूर्णानंद का नाम हटा देना आपत्तिजनक एवं शर्मनाक है।;
Meerut News: बनारस में पुराने स्टेडियम के पुनरुद्धार के बाद स्टेडियम से बाबू सम्पूर्णानंद का नाम हटाए जाने का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर आज मेरठ में कांग्रेसियों ने पूर्वी कचहरी गेट पर स्थित बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के सामने बैठकर धरना दिया और महात्मा गांधी की धुन गाते हुए विरोध दर्ज किया। धरना उपरांत जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी मेरठ द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। धरने की अगुवाई जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी कर रहे थे। ज्ञापन में कांग्रेस पार्टी की तरफ से मांग की गई है त्वरित इस अनैतिक कार्य को रोका जाए और उस स्टेडियम का नाम सम्पूर्णानंद स्पोर्ट स्टेडियम के नाम से पुनः बहाल किया जाए।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिन एवं वरिष्ठ नेता चौधरी यशपाल सिंह ने कहा कि बनारस में पुराने प्रतिष्ठित स्टेडियम के आधुनिक निर्माण के उद्घाटन के साथ, स्टेडियम से जुड़ा बाबू सम्पूर्णानंद का नाम हटा देना आपत्तिजनक एवं शर्मनाक है। यह काशी एवं उसकी गौरवशाली विरासत का अपमान भी है। जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा सम्पूर्णानन्द जैसे लोकप्रिय ज़मीनी राजनेता का नाम किसी प्रतिष्ठान से हटा दिया जाना महज़ एवं काशीवासियों की भावनाओं का ही अपमान नहीं, बल्कि काशी की विदवत आचार्य परम्परा ओर सत्य, त्याग, नैतिक मूल्यों, ईमानदारी की एक आदर्श राजनीति की प्रेरणास्पद विरासत और आज़ादी की लड़ाई के सेनानियों का भी अपमान है। कांग्रेस नेता ने कहा कि दुर्भाग्य से इसे उस दल एवं उसकी सत्ता से जुड़े लोग नहीं समझ पाते है जो लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल, गुजरात स्टेडियम, मोटेरा, अहमदाबाद तक भी नाम बदल कर "नरेन्द्र मोदी स्टेडियम" की घृष्टता करते हैं।
विडम्बना तो यह है कि जिन सम्पूर्णानन्द का बनारस वैदिक नामकरण 'वाराणसी' कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा वाराणसी नाम की आड़ लेकर आज एक स्टेडियम से सम्पूर्णानन्द का ही नाम हटा दिया गया। कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर के अनुसार ज्ञापन देने वालो में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर मैराजुद्दीन,धूम सिंह गुर्जर , बाबू चमन लाल,दीपक शर्मा , रोबिन्नाथ गोलू, महेंद्र गुर्जर,अजय शर्मा ,तेजपाल डाबका , सुनीता मंडल, रीना शर्मा,संजय कटारिया ,महेंद्र गुर्जर, शक्ति सिंह, पियूष वसिष्ठ , हरीश त्यागी , केडी शर्मा, विनोद सोनकर, सलीम पठान, ओमकार शर्मा , अजय चौधरी, सहरयाब मुखिया , जिशान सिद्धिकी, रविंदर सिंह , डा जाहिद वाहिद ,सुशील सैनी, प्रवीण कुमार, सरताज चौधरी, नईम राणा, राकेश मिश्रा , सोएब साबरी, हरिकिशन प्रजापति, सचिन शर्मा , वाशु काजला ,सादिक अली, फैज मोहमद, इरशाद अंसारी , वसीम अंसारी,आदि कांग्रेस नेता शामिल रहे।