Meerut News: बच्चों से भरी मिनी टूरिस्ट बस पर फायरिंग के मामले में रिटायर्ड फौजी गिरफ्तार
Meerut News: गुज़र रही बस में सवार छात्रों ने बस रुकवाकर बीच बचाव किया तो फौजी भड़क गया। आरोप है कि उसने अपनी सरकारी पिस्टल से बस में फायरिंग शुरू कर दी।
Meerut News: मेरठ के पल्लवपुरम इलाके में मिनी टूरिस्ट बस पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 17 नवंबर रात करीब 9:30 बजे नेशनल हाइवे -58 पर पल्लवपुरम फेस -1 के सामने पल्हैडा पुल के ढलान पर उस समय हुई थी जब रिटायर्ड फौजी नितिन सिरोही निवासी ग्राम सैदपुर थाना बीबीनगर बुलन्दशहर हाल पता 1214/F1 सुपरटैक सोसायटी थाना पल्लवपुरम मेरठ की कार जोमैटो डिलीवरी बॉय के साथ टकरा गई थी, जिसके बाद फौजी ने डिलीवरी बॉय की जमकर पिटाई कर दी।
इस दौरान वहां से गुज़र रही बस में सवार छात्रों ने बस रुकवाकर बीच बचाव किया तो फौजी भड़क गया। आरोप है कि उसने अपनी सरकारी पिस्टल से बस में फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है बस हरिद्वार से लौट रही थी, जिसमें नोएडा के एक कॉलेज के छात्र को गोली छूते हुए निकल गई। नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि नितिन सिरोही के द्वारा अपनी कार से वादी की मोटर साईकिल को गलत तरीके से ओवर टैक किया। यही नहीं विरोध करने पर वादी के साथ गाली गलौच व मारपीट करना तथा वादी को बचाने आये अन्य राहगीरो पर अभियुक्त नितिन द्वारा जान से मारने की नियत से लाईसेंसी 32 बोर की पिस्टल से फायर की।
गोली एक छात्र की पीठ को छूते हुए निकल गई। आरोपी द्वारा हृदय गुप्ता पुत्र रोहित गुप्ता निवासी 181 सेक्टर-02 फेस-02 जेडीए हाउसिंग कालोनी राजेन्द्र नगर थाना बंथला जम्मू कश्मीर के साथ गन्नों से भी मारपीट की गई। घटना में राहगीर हर्षित कटारिया व अनिरुद्ध शर्मा भी चोटिल हुए हैं । आरोपी द्वारा राहगीर की गाडी के टैम्पो के शीशे भी तोड दिये गये। घटना के सम्बन्ध में थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा अभियुक्त नितिन को मौके से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल लाईसेंसी 32 बोर गन, मय 04 जिंदा कारतूस ,01 खोखा कारतूस व घटना मे प्रयुक्त कार बैगनार बरामद हुई है। नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में आरोपी के खिलाफ धारा 115(2)/352/109/324(4) बीएनएस 2023 व 27/30 ए एक्ट किया गया।