Meerut Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा! कार चालक सहित तीन लोगों की माैत, सात घायल
Meerut Road Accident: पुलिस अधिकारी के मुताबिक मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर धानोटा गांव के सामने सड़क किनारे एक खराब ट्रक खड़ा था। आज यानि मंगलवार तड़के करीब 4:00 पीलीभीत से पंजाब जा रही सवारी से भरी एक कार ट्रक में घुस गई।;
Meerut Road Accident: मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरखौदा थाना क्षेत्र के धानोटा गांव के पास मंगलवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां सड़क किनारे खराब खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार पीछे से टकरा गई। हादसे में कार चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जहां कई घायलों की हालत नाजुक बतायी जा रही है। वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।
हादसे में इन तीन लोगों की हुई मौत
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी के मुताबिक मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर धानोटा गांव के सामने सड़क किनारे एक खराब ट्रक खड़ा था। आज यानि मंगलवार तड़के करीब 4:00 पीलीभीत से पंजाब जा रही सवारी से भरी एक कार ट्रक में घुस गई। हादसे में कार चालक जुनैद (22 वर्ष) पुत्र जमील अहमद निवासी नवाबगंज बरेली, अनिल कश्यप (28 वर्ष) पुत्र मूल चंद कश्यप निवासी लखा खारा थाना गजरौला पीलीभीत, सुनील कश्यप (20 वर्ष) पुत्र मूलचंद कश्यप तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में ये लोग हुए घायल
पुलिस के मुताबिक घायलों की पहचान प्रेमपाल पुत्र दयाराम निवासी लखीमपुर खीरी, श्यामू मिश्रा पुत्र वेद प्रकाश मिश्रा निवासी लखीमपुर खीरी, सूरजपाल पुत्र दयाराम पाल निवासी लखीमपुर खीरी, आनंदपाल पुत्र छोटेलाल निवासी मुरैना थाना देवरिया अनिल पुत्र दिलीप कुमार निवासी सुहादा थाना गजरौला, प्रदीप पुत्र दयाराम निवासी लखीमपुर खीरी, हरिओम पुत्र मुन्ना लाल निवासी पुरैना थाना देवरिया सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पुलिस ने घायलों और मृतकों की पहचान होने के बाद उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। सूचना मिलते ही मृतकों घायलों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया।