Meerut News: पांच हत्याओं का आरोपित सलमान मुठभेड़ में हुआ घायल, मेरठ पुलिस ने घोषित किया था 50 हजार का इनाम
Meerut News: जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत 9 जनवरी को थाना लिसाडी गेट क्षेत्र अन्तर्गत पांच लोगो की नृशंस हत्या हुई थी। जिसके समबन्ध में थाना लिसाडी गेट पर मु0अ0स0 23/2025 धारा 103(1)बीएनएस पंजीकृत किया गया था।;
Meerut News: थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक ही परिवार की पांच लोगों की नृशंस हत्या के मामले में 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गया। आरोपी सलमान ने पुलिस पर गोली चलाई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दाये पैर में गोली लगने से सलमान घायल हो गया। इस मामले में मुख्य आरोपी नईम को पुलिस ने आज सुबह मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। नईम पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। नईम 9 जनवरी की रात एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देकर नईम फरार हो गया था।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत 9 जनवरी को थाना लिसाडी गेट क्षेत्र अन्तर्गत पांच लोगो की नृशंस हत्या हुई थी। जिसके समबन्ध में थाना लिसाडी गेट पर मु0अ0स0 23/2025 धारा 103(1)बीएनएस पंजीकृत किया गया था। जिसमें अभियुक्त सलमान पुत्र मंसूर मालेगांव महाराष्ट्र वांछित चल रहा था, जिसपर पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ द्वारा 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगाई गई थी। आप मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना लिसाडी गेट में पांच लोगो की हत्या करने वाला 50 हजार रुपए का इनामी अभियुक्त सलमान जो रात्रि में पुलिस मुठभेड के दौरान भागने में सफल हो गया था, वह निर्माणाधीन मेरठ रिंग रोड के किनारे ग्राम नरहाडा की सीमा में छिपा हुआ है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विष्णु कुमार
थाना लोहियानगर और स्वाट टीम प्रभारी राजेन्द्र नागर पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे । पुलिस टीम ने अभियुक्त को घेरकर आत्मसमर्पण करने हेतु कहा। अभियुक्त ने आत्मसमर्पण करने के बजाय पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में अभियुक्त दाये पैर मैं गोली लगने से घायल हो गया, जिसको गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा, खोखा कारतूस,एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। अभियुक्त के अन्य अपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है।