Meerut News: मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 ने दिये खेतों में पराली जलाये जाने के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश

Meerut News: मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने खेतों में पराली जलाये जाने के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने तथा शेष चारागाह भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिये हैं।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-10-21 20:56 IST

मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 ने दिये खेतो में पराली जलाये जाने के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश: Photo- Newstrack

Meerut News: मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने खेतों में पराली जलाये जाने के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने तथा शेष चारागाह भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिये हैं। आज आयुक्त सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 ने कहा कि मत्स्य पालन में लक्ष्य के अनुरूप पट्टे आवंटन हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने संबंधित अधिकारियों को खाद की दुकानों पर स्टाक रजिस्टर रखवाने तथा खाद की दुकानों की चेकिंग करने के निर्देश दिये।

सरकारी योजना को लोगों तक पहुंचाने के निर्देश

उन्होने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, नई सड़कों का निर्माण, 15वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, राज्य योजना, सामाजिक वनीकरण, निपुण परीक्षा आंकलन, मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियो की उपस्थिति, सेतु निर्माण, फैमिली आईडी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, ई-आफिस रिपोर्ट एवं आईजीआरएस आदि की समीक्षा करते हुये कार्यो में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये।

आयुक्त द्वारा राजस्व संहिता की विभिन्न धाराओ के अंतर्गत दायर वादों का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने रीयल टाइम खतौनी की प्रगति, भू-राजस्व वसूली, स्टाम्प एवं पंजीकरण शुल्क, राज्य आबकारी शुल्क, वाणिज्य कर/जीएसटी, वाहन कर, माल एवं यात्री कर, विद्युत कर तथा शुल्क, अलौह खनन तथा धातुकर्म, मुख्य तथा मध्यम सिंचाई आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस अवसर पर आयुक्त सभागार में अपर आयुक्त जसजीत कौर, अपर आयुक्त गरिमा सिंह, अपर आयुक्त अमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा जिलो के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य मंडलीय अधिकारीगण वर्चुअली माध्यम से उपस्थित रहें।

Tags:    

Similar News