Meerut News: हाईवे पर क्रेन के केबिन में मालिक का शव मिलने से सनसनी

Meerut News: जनपद के थाना दौराला क्षेत्र में आज दिल्ली देहरादून हाईवे पर खड़ी क्रेन के केबिन के अंदर एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-05-14 17:28 IST

मेरठ में क्रेन के केबिन में मिला मालिक का शव (न्यूजट्रैक)  

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के थाना दौराला क्षेत्र में आज दिल्ली देहरादून हाईवे पर खड़ी क्रेन के केबिन के अंदर एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान एटा निवासी दीपक(35) के रुप में हुई है। शरीर पर किसी तरह की मारपीट के निशान नहीं मिले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर जिस क्रेन में दीपक का शव मिला है उसका मालिक दीपक ही है। पुलिस के अनुसार क्रेन फरीदाबाद से रुड़की जा रही थी। क्रेन के चालक और परिचालक ने पुलिस को बताया कि क्रेन जब मेरठ पहुंची तो थाना दौराला क्षेत्र में दिल्ली देहरादून हाईवे पर आराम करने के लिए वह भगवती कॉलेज के सामने रुक गए थे। क्रेन के अगले हिस्से में मालिक दीपक और पीछे के हिस्से में चालक-परिचालक सो गये।

दोपहर में चालक-परिचालक की आंख खुली तो दोनों ने मालिक दीपक को जगाने की कोशिश की। लेकिन,दीपक मृत अवस्था में पड़ा था। चालक-परिचालकों ने पुलिस पूछताछ में यह भी बताया कि जब वह फरीदाबाद से रुड़की के लिए चले थे तो उनकी किसी से कहासुनी हो रही थी। बहरहाल,दौराला थाना पुलिस ने दीपक के परिवार सूचना दे दी। समाचार लिखे जाने समय तक परिवार के लोग मेरठ नहीं पहुंच सके थे। पुलिस का कहना है कि परिवार के लोगो से पूछताछ के बाद ही मामले की कुछ जानकारी मिल सकेगी।

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जिले के थाना इंचौली क्षेत्र में आज एक महिला का शव उसके कमरे में फांसी पर लटका हुआ मिला है। मृतका के मैके वालों ने ससुराल वालो पर हत्या का आरोप लगाते हुए घटनाश्तल पर काफी हंगामा किया। मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम अंशु पत्नी अंकुर है। महिला के परतापुर थाना क्षेत्र के गांव घाट निवासी पिता राजेश का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उनका पुत्री का उत्पीड़न कर रहे थे। आज अंशु के पति अंकुर ने अपने परिवार वालों की मदद से हत्या कर घटना को आत्म हत्या दर्शाने के लिए शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया।

Tags:    

Similar News