UP Politics : सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल बोले- 'हमारा ध्यान चुनावी तैयारी पर, गठबंधन पर फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा'

Meerut News: नरेश उत्तम पटेल ने कहा, 'भविष्य में भी हम सहयोगी दलों का सम्मान करते हुए और उन्हें साथ लेकर भाजपा को सत्ता से हटाने का काम करेंगे।';

Report :  Sushil Kumar
Update:2023-12-11 22:06 IST

sp leader naresh uttam patel (Social Media)

Meerut News: यूपी में विपक्षी गठबंधन को लेकर तेज हुई सियासत के बीच सोमवार (11 दिसंबर) को समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) ने कहा कि, 'गठबंधन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को तय करना है। हमें तो केवल पार्टी नेतृत्व के आदेशों का पालन करना है। उन्होंने ये भी कहा कि, फिलहाल हमारा पूरा ध्यान, पूरी ताकत के साथ चुनाव की तैयारी पर है।' सपा प्रदेश अध्यक्ष ने साथ ही उत्तर प्रदेश में बीजेपी की करारी हार और गठबंधन की भारी जीत का दावा भी किया।

'बीजेपी से मुकाबला सपा का पहला लक्ष्य'

पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर सोमवार को मेरठ में पार्टी विधायक अतुल प्रधान के आमरण अनशन को समाप्त कराने आए नरेश उत्तम पटेल स्थानीय मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि, 'सपा के प्रदेश अध्यक्ष सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सम्‍भावित सहयोगियों को सकारात्मक संकेत देते हुए कहा है कि, भाजपा का मुकाबला करना पार्टी का पहले दिन से लक्ष्य है। भविष्य में भी हम सहयोगी दलों का सम्मान करते हुए और उन्हें साथ लेकर भाजपा को सत्ता से हटाने का काम करेंगे।'

सम्राट मलिक से मिलने पहुंचे नरेश उत्तम पटेल

इससे पहले, मेरठ पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel Meerut Visit ) एवं पूर्व नेता विरोधी दल विधान परिषद संजय लाठर का स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक के आवास गगन एनक्लेव रोहटा रोड पर भव्य स्वागत किया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल एवं पूर्व नेता विरोधी दल विधान परिषद संजय लाठर ने सपा नेता सम्राट मलिक का हालचाल जाना। ज्ञात हो, सम्राट मलिक पिछले दिनों डेंगू से पीड़ित थे। दोनों नेताओं ने सम्राट मलिक के आवास पर ही पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें आपसी गुटबाजी छोड़ कर चुनावी तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News