Meerut News: सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम में बोले ऊर्जा राज्यमंत्री -एक्सप्रेस-वे व हाईवे पर ओवर स्पीड के कारण बढ़ा दुर्घटनाओं का आंकड़ा

Meerut News: डा0 सामेन्द्र तोमर ने सभी को सड़क सुरक्षा नियमों को जानने एवं उन्हें अपनी दिनचर्या में अमल करने के लिये प्रेरित किया। साथ ही अपने परिवार सहित सभी को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु दिशा-निर्देश दिये।

Report :  Sushil Kumar
Update: 2023-12-15 15:08 GMT

Meerut News (Pic:Newstrack)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाडा-2023 का शुभारम्भ द एवेन्यू पब्लिक स्कूल गंगा नगर मेरठ से किया गया, जिसमे सभी को सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डा० सोमेन्द्र तोमर उर्जा राज्य मंत्री उ०प्र० सरकार के करकमलों द्वारा किया गया। डा0 सामेन्द्र तोमर ने सभी को सड़क सुरक्षा नियमों को जानने एवं उन्हें अपनी दिनचर्या में अमल करने के लिये प्रेरित किया। साथ ही अपने परिवार सहित सभी को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु दिशा-निर्देश दिये।

सड़क सुरक्षा नियमों का करें पालन - एसएसपी

इस मौके पर ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि पहले खराब सड़कों की वजह से दुर्घटनायें होती थी। परन्तु आज एक्सप्रेस-वे हाईवे पर दुर्घटना का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह ओवरस्पीडिंग है। अतः सभी को निर्धारित गति में वाहन चलाकर इन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना होगा। साथ ही उन्होने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी छात्र-छात्राओं को देश का भविष्य बताया एवं भविष्य को सुरक्षित रखने हेतु सुरक्षित वाहन चलाने के प्रति जागरूक किया एवं बच्चों से कम उम्र में वाहन न चलाने के लिये निर्देशित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने सभी को दुपहिया वाहन पर हेल्मेट एवं चार पहिया वाहन पर सीटबेल्ट लगाने तथा सभी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के प्रेरित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में अमिताभ चर्तुवेदी, सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी (प्रबर्तन) मेरठ ने सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अर्न्तगत की जाने वाली कार्यवाही के विषय में सभी को विस्तार से अवगत कराया एवं सभी बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक होने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम के अन्त में राजकुमार सिह, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मेरठ ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को एवं स्कूल प्रधानाचार्य एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद देते हुये जागरूकता कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में सुनीता वर्मा उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) मेरठ, कुलदीप सिंह सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) मेरठ, आलोक सिसोदिया, समाजसेवी कृष्ण घनश्याम संजय, यात्रीकर अधिकारी, मेरठ प्रीति पाण्डेय, यात्री कर अधिकारी विनय कुमार शाही आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News