Meerut News: लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज,10 जनवरी तक वेतन के आश्वासन पर आउटसोर्सिंग कर्मियों की हड़ताल समाप्त

Meerut News: आज आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन तथा अन्य सरोकारों के संबंध में मेरठ के ए०डी०एम० सिटी ब्रजेश सिंह के उपस्थिति में मेडिकल कॉलेज प्रशासन के साथ वार्ता में रुका हुआ वेतन 10 जनवरी तक भुगतान कराए

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-12-28 20:34 IST

Meerut News ( Pic- Newstrack)

Meerut News: लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलिज मेरठ के आउटसोर्सिंग कर्मचारी आज शाम काम पर लौट आए। पिछले दो माह का वेतन नहीं मिलने से नाराज एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के संविदाकर्मियों ने बृहस्पतिवार को हड़ताल कर दी थी। आज हड़ताल का तीसरा दिन था। संविदा कर्मी नर्स, वार्ड बॉय, टेक्नीशियन के हड़ताल पर चले जाने से मरीजों को परेशानी हो रही थी।

प्राचार्य एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज आरसी गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए आज देर शाम बताया कि आज आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन तथा अन्य सरोकारों के संबंध में मेरठ के ए०डी०एम० सिटी ब्रजेश सिंह के उपस्थिति में मेडिकल कॉलेज प्रशासन के साथ वार्ता में रुका हुआ वेतन 10 जनवरी तक भुगतान कराए जाने तथा अन्य सेवाप्रदाता कंपनी से संबंधित प्रकरणों पर सेवाप्रदाताओ के साथ आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कराकर समाधान कराये जाने के आश्वासन पर कर्मचारियों ने अपना कार्य बहिष्कार समाप्त कर कर्मचारी अपने-अपने कार्य पर उपस्थित हो गये है।

बता दें कि हड़ताली संविदा कर्मियों के समर्थन में पहले दिन उनसे मिलने समाजवादी पार्टी के सरधना क्षेत्र के विधायक अतुल प्रधान भी मेडिकल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मेडिकल प्रशासन से कर्मचारियों की तैनाती करने वाली कंपनी का टेंडर निरस्त करने की मांग करते हुए कहा कि जो कंपनी वेतन नहीं दे सकती, ऐसी कंपनी का टेंडर निरस्त कर देना चाहिए। हड़ताल के दूसरे दिन कर्मचारियों ने विरोध जताते हुए पैदल मार्च किया और कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के नाम एडीएम सिटी बृजेश कुमार सिंह को ज्ञापन दिया था। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का कहना है कि उनकी तैनाती जीत एचआर और जीत सिक्योरिटी कंपनी द्वारा की गई थी। दोनों कंपनी के अंतर्गत कर्मचारी आते हैं। लेकिन तीन माह से कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया गया। इसी वजह से कर्मचारियों ने हड़ताल की।

Tags:    

Similar News