Meerut News: ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत, शव के चीथड़े उड़े
Meerut News: अंधेरा होने पर पहले एक युवक ट्रेन की चपेट में आया। उससे बचाने आया दुसरा युवक भी ट्रेन की चपेट में आने से कट गया। जिसके चलते दोनों युवकों के शवो के चीथड़े उड़ गये।
Meerut News: मेरठ जिले में दो युवको की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब युवक रेलवे लाइन पार कर रहे थे। मामला शहर के मेवला फाटक इलाके का है। थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र के भीम नगर नई बस्ती निवासी सुरेश मौहकमपुर निवासी जितेंद्र यादव के साथ गुरुवार देर रात अपने काम से घर लौट रहे थे। जब वे दोनों रास्ते में मेवला फाटक के नीचे पड़ने वाली रेल की पटरी पार कर रहे थे तभी कोई ट्रेन आ गई जिससे दोनों की कटकर मौत हो गई। घटनास्थल के पास से गुजर रहे राहगीरो ने कटे हुए शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया। दोनो शवोम के चिथड़े उड़ जाने के कारण शवों की शिनाख्त करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में पुलिस ने आधार कार्ड से शवों की पहचान की।
साथी को बचाने में दूसरे युवक की मौत
पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि दोनो युवक जब रेलवे फाटक पार कर रहे थे। इसी दौरान हापुड़ रेलवे लाइन में खरखौदा की और जाने वाली ट्रेन आ गई। अंधेरा होने पर पहले एक युवक ट्रेन की चपेट में आया। उससे बचाने आया दुसरा युवक भी ट्रेन की चपेट में आने से कट गया। जिसके चलते दोनों युवकों के शवो के चीथड़े उड़ गये।
पुलिस की सूचना पर बाद में मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों ने बताया कि दोनो युवक मजदूरी करते हैं। दोनों ही घर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उधर, रेल अधिकारियों ने बताया कि, ट्रेन की गति आपके अनुमान से अधिक होती है और ट्रेन के सामने आने पर उसके रुकने की संभावना नहीं होती। इसके अलावा ट्रेन दोनों दिशाओं से एक साथ भी आ सकती है, इसलिए हमेशा सतर्क रहें। रेलवे ट्रैक को सुरक्षित पार करने के लिए ट्रेन की आवाज सुनें और ईयरफोन पर संगीत न सुनें क्योंकि ट्रेन की आवाज सुनाई न देने पर आपकी जान भी जा सकती है।