Meerut: उत्तराखंड के सीएम बोलेः एक्सप्रेस वे बनने से दिल्ली और देहरादून में आवागमन हुआ आसान

Meerut: मुख्यमंत्री ने कहा कि हाइवे इतना शानदार बना है कि लोग हवाई यात्रा के मुकाबले सड़क मात्र से पहुंचना ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि हवाई यात्रा में काम से कम 4 घंटे लगते हैं|;

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-12-02 17:55 IST

उत्तराखंड सीएम बोलेः एक्सप्रेस वे बनने से आवागमन हुआ आसान (न्यूजट्रैक)

Meerut News: सोमवार को यहां मेरठ बाईपास पर एक निजी समारोह में शामिल होने आए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक्सप्रेस वे बनने से दिल्ली देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश में आवागमन आसान हुआ है। संवाददाताओं से बातचीत में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि हाइवे इतना शानदार बना है कि लोग हवाई यात्रा के मुकाबले सड़क मात्र से पहुंचना ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि हवाई यात्रा में काम से कम 4 घंटे लगते हैं जबकि सड़क मार्ग से अब केवल ढाई घंटे में ही पहुंचा जा रहा है।

उत्तराखंड को लेकर पूछे गए सवालों पर उन्होंने कहा कि देहरादून से करीब 40 हवाई जहाज की सेवाएं पूरे देश भर में चलती हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इन्वेस्ट की अपार संभावनाएं हैं। गत वर्ष इन्वेस्टर समिट कराया गया जिसमें 3 लाख 54 हजार करोड़ के निवेश को के एमओयू हुए थे। इसमें से 77 हजार करोड़ परियोजनाओं पर धरातल में काम हो रहा है। एक अन्य सवाल के जवाब में पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को पूरे साल चलने की योजना बनाई जा रही हैं।

उत्तराखंड में पहाड़ों पर अच्छे गेस्ट हाउस और होटल आदि बनाए जा रहे हैं। प्रयास किया जा रहा है कि उत्तराखंड में सभी को अपने जैसा परिवेश मिले। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के शासन में कनेक्टिविटी बढी है। देहरादून की कनेक्टिविटी सबसे शानदार है। दो वंदे भारत एक्सप्रेस मिली है।

Tags:    

Similar News