Meerut News: मेरठ में बंदरो की तस्करी का आरोप लगा ईको गाड़ी चालक को युवकों ने पीटा

Meerut News: घटना के बारे में पूछने पर थाना सदर बाजार प्रभारी शशांक द्विवेदी ने न्यूजट्रैक को बताया कि आरोपी ने बताया है कि शुक्रवार शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि रुड़की रोड पर सोफीपुर के पास कुछ युवकों ने बंदरों की तस्करी करने के शक में ईको कार को रोक लिया है।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-12-07 15:44 IST

Meerut News

Meerut News: मेरठ शहर के सदर बाजार क्षेत्र में रुड़की रोड पर शुक्रवार शाम बंदरों से भरी ईको कार को बाइक सवार युवकों ने रोककर हंगामा कर दिया। युवकों को सूचना मिली थी कि बंदरों को तस्करी कर ले जाया जा रहा है। बोरों में बंद बंदरों को देख गुस्साये युवकों ने चालक की पिटाई कर दी। युवकों और वहां जमा भीड़ ने बंदरों को मुक्त करा दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को कार समेत थाने लेकर आ गई। पुलिस ने अपनी ओर से मुकदमा दर्ज किया है।

घटना के बारे में पूछने पर थाना सदर बाजार प्रभारी शशांक द्विवेदी ने न्यूजट्रैक को बताया कि आरोपी ने बताया है कि शुक्रवार शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि रुड़की रोड पर सोफीपुर के पास कुछ युवकों ने बंदरों की तस्करी करने के शक में ईको कार को रोक लिया है। इन युवकों ने कार के अंदर बोरों में बंद सभी बंदरों को पास के जंगल में मुक्त करा दिया। युवकों द्वारा चालक की पिटाई के बारे में पूछने पर थाना प्रभारी ने बताया कि थोड़े बहुत हाथ-पैर मार दिये थे और कुछ नहीं।

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रकाश चन्द्र अग्रवाल से जब कार में ले जाये जा रहे बंदरों की संख्या के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि इस बारे में सही संख्या ज्ञात नहीं है क्योंकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवकों द्वारा बंदर मुक्त करा दिये गये थे। पुलिस आरोपी को कार समेत थाने लेकर आ गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इकराम बताया। उसने यह भी बताया कि वह बंदर पकड़ने का काम करता है और इन्हें छोड़ने जा रहा था। बहरहाल, पुलिस ने कार को सीज कर दिया और आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News