Meerut New: भावनपुर में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, पुलिस पहचान में जुटी

Meerut News: पुलिस अधीक्षक को (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह थाना भावनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव दत्तावली में सरसों के खेत में एक युवक का शव पड़ा है।

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-11-27 12:51 IST

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (न्यूजट्रैक)

Meerut News:  बुधवार की सुबह मेरठ शहर से सटे थाना भावनपुर के गांव दत्तावली में सरसों के खेत में एक युवक का शव मिला। शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। मृतक युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि कहीं और हत्या कर शव को यहां लाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह थाना भावनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव दत्तावली में सरसों के खेत में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर सीओ सदर ग्रामीण नवीन शुक्ला भावनपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त के प्रयास करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, सीओ सदर नवीना शुक्ला ने बताया कि पुलिस को 112 के माध्यम से सूचना मिली थी।

पुलिस मौके पर गई तो शव सरसों के खेत में औंधे मुंह पड़ा था। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या कहीं और की गई है और शव को यहां खेत में फेंका गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। उधर, घटना क्षेत्र की पुलिस ने मृतक के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पहचान छिपाने के लिए मृतक का चेहरा कुचल दिया था।

Tags:    

Similar News