मेगा कॉल सेंटर का उद्घाटन कर CM बोले- टेक्नोलॉजी के जरिए लगाई भ्रष्टाचार पर लगाम
यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को 13 विभागों की 20 योजनाओं के लिए लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित लेखराज में मेगा कॉल सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब सरकार की सभी योजनाएं जनता तक आसानी से पहुंचेगी।
लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को 13 विभागों की 20 योजनाओं के लिए लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित लेखराज में मेगा कॉल सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब सरकार की सभी योजनाएं जनता तक आसानी से पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के माध्यम से उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है।
लाभार्थी से होगी सीधे बात
मेगा कॉल सेंटर की स्थापना प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक सही समय पर पहुंचाने के लिए की गई है। सीएम अखिलेश ने कहा कि इसके साथ जिन लोगों को हमारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, उनका फीडबैक लेकर योजना को और प्रभावी ढंग से चलाया जा सकेगा। यह मेगा कॉल सेंटर सीएम ऑफिस के लिए काम करेगा। इस कॉल सेंटर में 325 कॉलिंग सीट हैं। जहां लड़के-लडकियां एक साथ बात कर काम करते हैं।
यह भी पढ़ें ... लैपटॉप बांट सत्ता में आई सपा सरकार का नया फंडा, रजिस्ट्रेशन अभी, जीते तो देंगे स्मार्टफोन
90 फीसदी लोग करते हैं मदद की बात
-सीएम अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार ने टेक्नोलॉजी के माध्यम से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है।
-सीएम अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार ने जनता की काफी मदद की है।
-उन्होंने कहा कि मैंने पत्र भेजकर लोगों से योजना के बारे पूछा है।
-उन्होंने कहा कि 90 फीसदी लोग मदद की बात करते हैं।
-हमारी सरकार समाजवादी पेंशन योजना से 55 लाख महिलाओं को लाभ पहुंचा रही है।
यह भी पढ़ें ... समाजवादी सरकार ने लैपटॉप बांटे या टैबलेट, पार्टी उपाध्यक्ष को नहीं पता
हमारे लैपटॉप से डिजिटल इंडिया की बात करने वालों को तकलीफ
-सीएम अखिलेश ने कहा कि अच्छे दिन और डिजिटल इंडिया की बात करने वालों को हमारे लैपटॉप से तकलीफ होती है।
-उन्होंने कहा कि बिना लैपटॉप और स्मार्टफोन के डिजिटल इंडिया की कल्पना कैसे संभव है।
बहुत पहले ही खोलना चाहते थे यह कॉल सेंटर
-सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि वह यह कॉल सेंटर बहुत पहले खोलना चाहते थे।
-उन्होंने इस संबंध में पूर्व मुख्य सचिव जावेद उस्मानी से भी बात की थी।
-तब उन्होंने सोचा कि ऐसे कॉल सेंटर से न जाने कितने कॉल आएंगे और न जाने कितनी कॉल करनी पड़ेगी।
-सीएम अखिलेश ने इसके लिए पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन को बधाई दी कि उन्होंने चुनाव के पहले इसे तैयार किया।
नई पीढ़ी के सभी लोग मुझे जानते हैं
-सीएम ने कहा कि नई पीढ़ी के लोगों में एक भी ऐसा नहीं जो हमें न जानता हो।
-उन्होंने कहा कि जब उन्होंने लोगों से सोलर ट्यूबवेल के बारे में 90 प्रतिशत किसानों ने कहा अच्छा रहा।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज