Milkipur By-Election: टिकट कटने के बाद सीएम योगी से मिले पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ, मांगा मार्गदर्शन
Milkipur By-Election: मिल्कीपुर से पूर्व विधायक और इस बार के उप-चुनाव में टिकट के प्रबल दावेदारों में से एक बाबा गोरखनाथ टिकट न मिलने के बाद कल लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले।;
Milkipur By-Election: मिल्कीपुर से पूर्व विधायक और इस बार के उप-चुनाव में टिकट के प्रबल दावेदारों में से एक बाबा गोरखनाथ टिकट न मिलने के बाद कल लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। दरअसल, बाबा गोरखनाथ टिकट कटने से बेहद नाराज थे। जिसके बाद सीएम योगी ने उन्हें खुद बुलाकर समझाया और भाजपा प्रत्याशी का पुरजोर समर्थन करने के लिये कहा है। मुलाकात को लेकर पूर्व विधायक ने कहा, आज लखनऊ में अपने मार्गदर्शक, गोरक्षपीठाधीश्वर और मान्यवर मुख्यमंत्री पूज्य श्री योगी आदित्यनाथ जी से आत्मीय मुलाकात की। उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद हमेशा मिलता रहे।
पिछले दिनों जब भाजपा ने चंद्रभानु पासवान को प्रत्याशी के रूप में घोषित किया, तो कई विपरीत परिस्थितियां सामने आईं। टिकट के प्रमुख दावेदारों में शामिल पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, रामू प्रियदर्शी और भाजपा के जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी ने नामांकन सभा और प्रत्याशी के नामांकन से दूरी बना ली।
टिकट न मिलने से नाराजगी
2022 के विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर से भाजपा ने बाबा गोरखनाथ को मैदान में उतारा था, लेकिन वे हार गए थे। उपचुनाव के दौरान भी बाबा गोरखनाथ ने टिकट पाने के लिए काफी मेहनत की थी, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी। गुरुवार को चंद्रभानु पासवान के नामांकन में भी बाबा गोरखनाथ ने हिस्सा नहीं लिया। बाबा गोरखनाथ की नाराजगी की खबर मिलने के बाद शाही और स्वतंत्र देव ने उनसे मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात के दौरान बाबा गोरखनाथ ने टिकट न मिलने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से उपचुनाव की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने एक बाहरी व्यक्ति को टिकट दे दिया। पासी समाज से ताल्लुक रखने वाले बाबा गोरखनाथ की अपनी बिरादरी के वोटों पर मजबूत पकड़ मानी जाती है। दोनों मंत्रियों ने बाबा गोरखनाथ को सरकार और संगठन में उचित समायोजन का आश्वासन दिया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि बाबा गोरखनाथ ने अपने जवाब में क्या कहा है।