जब योगी के मंत्री ने 'जबरदस्ती' 13 सभासदों को दिला दी BJP की सदस्यता, ये है मामला

Update: 2019-02-04 13:55 GMT

अमेठी: आगामी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने अभी से गलत हथकंडे अपना रही है। वह किसी भी तरह से आगामी लोकसभा चुनाव में अपना परचम लहराना चाहती है। इसका जीता जागता उदाहरण कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में देखने को मिला है। जहाँ बीजेपी के इकलौते मंत्री मोहसिन रजा ने पहुंचकर धोखे से मुस्लिम समुदाय के 13 सभासदों को पार्टी में शामिल होने की घोषणा किया। जायस नगर पालिका के ये 13 सभासदों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा पर झूठ छल और धोखे का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें— मां की ममता बेटे को किसी भी कीमत पर मरने नहीं देना चाहती, ये है पूरा मामला

बता दें कि राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में सूफी संत और प्रख्यात कवि मालिक मोहम्मद जायसी की जन्मस्थली जायस में बीते सप्ताह भाजपा ने मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगाने की कवायद करते हुए 9 कद्दावर मुस्लिम सभासदो सहित 13 सभासदो को बाकायदा मंच से भाजपा में शामिल किया था, यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन राजा को अमेठी जिले में भाजपा की तरफ से प्रभारी बनाया गया है और वो लगातार यहाँ कांग्रेस के खेमे में सेंध लगाने की जुगत में लगे रहते है। कांग्रेस के गढ़ में जिस तरह 13 सभासदो की भाजपा में शामिल किया गया वो एक बड़ा रहस्य है, भाजपा में शामिल होने वाले सभासद अपने को मोहसिन रजा द्वारा ठगा महसूस कर रहे है|

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि जब इन सभासदों को बीजेपी में शामिल होने की बात पता चली तो वे अवाक रह गए उनमें से कुछ सभासद तो ऐसे भी हैं जो उस दिन कार्यक्रम में मौजूद भी नहीं थे फिर भी उनका नाम उन 13 सभासदों की सूची में शामिल है। सभी सभासदों का कहना है कि हमलोग जनपद के प्रभारी मंत्री के पास जायस नगरपालिका की समस्या लेकर पहुंचे थे तभी मंत्री महोदय ने उनको मंच पर फूलमाला से स्वागत किया और हम लोग समझ भी नहीं पाए कि हमको बीजेपी में शामिल किया जा रहा है। यह तो बाद में मीडिया के माध्यम से पता चला। जिससे मुझे पता चला कि मेरे साथ धोखा हुआ है। हम में से कुछ कांग्रेसी हैं तो कुछ सपाई। मैं किसी भी तरह से भाजपा में नहीं हूं।

ये भी पढ़ें— गोबर से ऐसे बनाई जा रही हैं ईंटें, टाइल, सीट और स्टैंड

वहीँ पर जब जायस नगरपालिका के सभासद होने के साथ साथ जिला अध्यक्ष युवक कांग्रेस अमेठी शकील इदरीसी से जब इस संदर्भ में बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह एकदम गलत बात है कोई सभासद बीजेपी ज्वाइन करने नहीं गया था उनको बुला कर वहां पर उनके साथ धोखा किया गया वह गए थे वहां पर जनता के हितों के लिए तभी चेयरमैन ने अनाउंस कर दिया की हमारे साथ 13 सभासद शामिल हुए हैं जो कि झूठी बात है सभासद दो पहले से ही बीजेपी से जीत कर आए हुए हैं तो 13 सदस्य कौन हुए अगर उनसे 13 ओं का नाम पूछ लिया जाए तो नाम नहीं बता पाएंगे यह उन सभासदों के साथ धोखा हुआ है|

कोई भी बीजेपी में शामिल नहीं हुआ: नगरपालिका के सभासद

गौरतलब है कि मोहसिन रजा यहां के प्रभारी मंत्री हैं और जायस के एक युवक द्वारा वह प्रोग्राम रखा गया था जिसमें इन लोगों को बुलाया गया था कि आप लोग आइए आप लोग सम्मानित लोग हैं जब आप आएंगे तो जो भी जनता की परेशानियां है वह उनको बताएंगे और वह क्षेत्र के प्रभारी मंत्री हैं वह उन परेशानियों का निवारण करवाएंगे जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली चल रही है जो गरीब है छूट गए हैं उन्हें के लिए सभासद प्रयासरत है पर चेयरमैन उसमें हस्तक्षेप करता है|

ये भी पढ़ें— कंप्यूटर बाबा ने हजारों संतो के साथ की ‘मन की बात’, पास हुए ये 3 प्रस्ताव

चेयरमैन की शिकायत लेकर यह लोग मंत्री जी के पास गए थे जब वहां पहुंचे तो मंत्री जी ने इन लोगों को स्वागत करा दिया और चेयरमैन ने ऐलान कर दिया कि आज तेरा सभासद बीजेपी में शामिल हो गए अब यह लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं बाद में यहां के सभासदों ने पत्राचार के माध्यम से और मीडिया के सामने आकर बयान दिया कि हम लोग बीजेपी में शामिल नहीं है सत्ता कोसों दूर है सभासद जनता की लड़ाई लड़ रहा है यह सरासर गलत बात है कोई भी बीजेपी में शामिल नहीं हुआ|

Tags:    

Similar News