कार्यालय आवंटित न होन से भड़के मंत्री ओमप्रकाश राजभर, कहा-विनाशकाले विपरीत बुद्धि
बलिया: कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने आज कहा कि भाजपा सरकार उनको हल्के में लेती है तथा उनके दल को कार्यालय आवंटित करने में उसे डर लगता है। बलिया जिले के फेफना क्षेत्र के रामपुर ग्राम में दल के एक सम्मेलन से इतर उन्होंने संवाददाताओ से बातचीत करते हुए कहा कि वह मार्च 2017 से भाजपा सरकार से अपने दल के लिये कार्यालय आवंटित करने का अनुरोध कर रहे हैं , लेकिन उनको कार्यालय नहीं मिला।
यह भी पढ़ें .....अपनी ही सरकार के खिलाफ ओमप्रकाश राजभर ने खोला मोर्चा
मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर तंज कसा कि विनाशकाले विपरीत बुद्धि। उन्होंने कहा कि चुनाव बाद पता चल जायेगा कि शिवपाल भारी हैं अथवा ओम प्रकाश के पास ताकत है। उन्होंने गंगा सफाई से जुड़े सवाल पर कहा कि भाजपा सरकार ने गंगा नदी की सफाई पर 38 हजार करोड़ रुपये लगा दिया , लेकिन पता नहीं कि यह धनराशि कहाँ गयी। गंगा नदी तो साफ नहीं हुई ।
[playlist data-type="video" ids="279747"]