कक्षा 7 की छात्रा ने ग्राम प्रधान से रक्षाबंधन के तोहफे में मांगा 'शौचालय'

प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन की गूंज सोनभद्र जैसे पिछड़े अंचलो में कुछ इस कदर लोगों के जेहन में बसने लगा है कि दुरावल खुर्द गांव की कक्षा 7 में पढ़ने वाली एक बेटी ने ग्राम प्रधान से राखी की बंधवाई में शौचालय बनवाने की मांग कर डाली ।

Update:2017-08-06 17:59 IST

सोनभद्र: प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन की गूंज सोनभद्र जैसे पिछड़े अंचलो में कुछ इस कदर लोगों के जेहन में बसने लगी है, कि कक्षा 7 में पढ़ने वाली एक बेटी ने ग्राम प्रधान से राखी की बंधवाई में ही शौचालय बनवाने की मांग कर डाली।

ये भी पढ़ें ... HAPPY RAKSHABANDHAN: अमेठी की बहनें पाएंगी उपहार, 159 शौचालय तैयार

छात्रा ने लिखा पत्र

- सोनभद्र जिले के घोरावल ब्लॉक के अंतर्गत दुरावल खुर्द गांव की कक्षा 7 में पढ़ने वाली नेहा ने ग्राम प्रधान को पत्र लिखा।

- उसमें लिखा था, कि मैं आपको राखी बांधना चाहती हूँ, लेकिन मुझे उपहार में सिर्फ एक शौचालय बनवा दीजिये जिससे परिवार की महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति मिल जाए।

पत्र मिलते ही ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह ना सिर्फ उसके घर उससे मिलने पहुंचे, बल्कि दूसरे दिन ही युद्ध स्तर पर शौचालय निर्माण का कार्य भी शुरू करा दिया और राखी के दिन उसे देने का संकल्प भी ले लिया।

Similar News