क्या देखी है कभी ऐसी मां ? अपने ही बच्चों को जलाकर उतारा मौत के घाट

पूत 'कपूत सुने है पर ना माता सुनी कुमाता' ये लाइन आप सबने सुनी होगी। इसका मतलब भी आपको पता होगा। मगर कलयुग में कुछ ऐसी भी मां हैं जो अपने ही बच्चे क जान तक ले लेती हैं

Update:2017-05-23 17:09 IST

रामपुर : पूत 'कपूत सुने है पर ना माता सुनी कुमाता' ये लाइन आप सबने सुनी होगी। इसका मतलब भी आपको पता होगा। मगर कलयुग में कुछ ऐसी भी मां हैं जो अपने ही बच्चे क जान तक ले लेती हैं। जी हां , मामला है रामपुर का जहां एक मां ने अपने और अपनी ननद के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया।

ये भी पढ़ें ... पाकिस्तानी विद्यार्थियों में चीनी भाषा सीखने की बढ़ी उत्सुकता

क्या है पूरा मामला ?

- रामपुर में एक मां ने 3 वर्षीय सौतेली बेटी और अपनी ननद की 2 वर्षीय बेटी को घर में अकेला पा कर मिटटी का तेल डालकर आग लगा दी।

- 16 फरवरी 2017 को आग से बुरी तरह झुलसी मासूम बच्चियों को इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया जहां आज से ठीक 6 दिन पहले एक की मौत हो गई। जबकि दूसरी बच्ची की जान किसी तरह बच सकी।

- मासूम जब खौफ से उबरी तो यह राज खुला की उसे आग किसी और ने नहीं बल्कि उसकी अम्मी ने ही लगाई।

पति ने पत्नी के खिलाफ दर्ज करवाया केस

- आग में जला कर अपनी भांजी को मार देने और बुरी तरह झुलस चुकी अपनी बेटी को इस हाल तक पहुंचाने वाली क्रूर पत्नी को सजा दिलाने का बीड़ा अब उसके पति ने ही उठाया है।

- पुलिस से इन्साफ की गुहार लगा कर नाउम्मीद हो चूका अभागा बाप अब कोर्ट कचेहरी के चक्कर लगा रहा है।

- रहमत अली की पत्नी और इस मासूम की मां शबनम की दो साल पहले मौत हो गई थी।

- बचपन में ही ममता से महरूम हो चुकी अपनी मासूम बेटी को मां की ममता दोबारा देने के लिए रहमत अली ने दूसरी शादी रचा ली लेकिन उसकी दूसरी पत्नी सरताज जहां ने इस मासूम को सिर्फ और सिर्फ सौतेली मां की नजर से ही देखा।

- वो मन ही मन में नफरत पालती रही। नफरत की उसकी आग इतनी धधकी की एक दिन उसने इस मासूम और इसके साथ खेल रही अपनी नन्द की 2 वर्षीय बेटी को मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दी।

पड़ोसियों ने बुझाई आग

- मामले का पता चलते ही पडोसी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई।

- अफरा तफरी में पडोसी तुरंत दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां से उनको दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेज दिया गया।

- ननद की 2 वर्षीय मासूम बच्ची ने 6 दिन बाद दम तोड़ दिया।

- वहीँ उसकी खुद की बेटी अभी गमभीर हालत में है।

Similar News