Mirzapur: कस्तूरबा विद्यालय में 12 छात्राएं और 4 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, 13 जून तक स्कूल बंद
Mirzapur: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 12 बालिका व 4 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सभी को होम क्वारंटाइन कराया गया।;
Mirzapur: जनपद के कोन विकास खंड (cone development block) के लहंगपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Girls School) की छात्राओं के सर्दी-जुकाम होने पर कोरोना की जांच कराई गई, जिसमें गुरुवार को रिपोर्ट आई। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में एक दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले।
विद्यालय में 12 छात्राएं व 4 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव
विद्यालय में 12 बालिका व 4 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पीड़ित बालिकाओं को उनके परिजनों को बुलाकर घर भेज दिया गया है और सभी को होम क्वारंटाइन कराया गया। वहीं, बाकि स्टाफ और बच्चों की जांच करने के लिए स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी विद्यालय पहुंचे हैं। साथ में सुरक्षा के लिहाज से विद्यालय में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कराया गया है। विद्यालय खुलने से पहले दोबार फिर कराया जाएगा। वहीं, स्कूल को 13 जून तक बंद कर दिया गया है।
सरकारी और प्राइवेट सभी हॉस्टल में रहने वाले बच्चों की होगी जांच: CMO
सीएमओ ने बताया कि जिले के सरकारी और प्राइवेट सभी हॉस्टल में रहने वाले बच्चों की जांच की जायेगी। साथ में उन्होंने कहा कि विजयपुर में भी दो मरीज मिले हैं। एक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दूसरा मरीज होम क्वारंटाइन है।