Mirzapur News: मोबाइल चोरी के आरोप में ननिहाल आए युवक की पीटकर की हत्या, 11 आरोपी गिरफ्तार
Mirzapur News: जिले के जिगना थाना क्षेत्र के डेडवा पकसेड़ा गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में ननिहाल आए युवक की पीटकर हत्या कर दिया गया था। इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।;
Mirzapur: जिले के जिगना थाना क्षेत्र (jigna police station area) के डेडवा पकसेड़ा गांव में बुधवार को मोबाइल चोरी के आरोप में ननिहाल आए युवक की पीटकर हत्या कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने पानी की टंकी में लगे पेटी कांट्रेक्टर सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।
मोबाइल चोरी के आरोप में पिटाई की थी: एसपी
एसपी संतोष मिश्रा (SP Santosh Mishra) ने बताया कि डड़वा पकसेड़ा गांव में ननिहाल में आये विष्णु कुमार उम्र 30 वर्ष निवासी तिलंगा थाना गोपीगंज जनपद भदोही की पानी टंकी निर्माण में लगें मजदूरों व कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा मोबाइल चोरी के आरोप में पिटाई की थी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया था। इस घटना में शामिल पानी टंकी के पेटी कांट्रेक्टर सहित 11 मजदूरों को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन से मजदूरों का पैसा और मोबाइल गायब हो रहा था। ऐसे में बुधवार की सुबह चार बजे मजदूरों ने युवक को रंगे हाथ चोरी करते हुए पकड़ लिया, जहां पर उसकी जमकर पिटाई कर दी। आरोपियों ने सुबह 112 पर फोन किया, जहां पर घायल को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना में प्रयुक्त खुनलुद बांस बरामद किया है।
बरेली जिले के रहने वाले है 7 मजदूर
पुलिस ने हत्या में शामिल 11 आरोपी सौरभ सिंह पुत्र रामअवतार सिंह नि0 सहदोदाड़ थाना गोलाबाजार जनपद गोरखपुर, राकेश कुमार मौर्या पुत्र प्रेमनाथ निवासी कोटास थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र, जितेन्द्र पुत्र सत्यपाल नि0 बहाउद्दीनपुर थाना विसारगंज जनपद बरेली, संजीव पुत्र सत्यपाल नि0 बहाउद्दीनपुर थाना विसारगंज जनपद बरेली, उम्र करीब 24 वर्ष, राजू मौर्या पुत्र बुद्धसेन मौर्या निवासी गुरबा थाना सिरौली जनपद बरेली, उम्र करीब 26 वर्ष, अनुज मौर्या पुत्र लालचन्द निवासी गुरगा थाना सिरौली जनपद बरेली, विरेन्द्र मौर्या पुत्र धनीराम निवासी गुरबा थाना सिरौली जनपद बरेली, विकास मौर्या पुत्र सुन्दरलाल निवासी गुरबा थाना सिरौली जनपद बरेली, आकाश मौर्या पुत्र श्रीराम निवासी निवासी गुरबा थाना सिरौली जनपद बरेली, अमरेश बिन्द पुत्र रामाश्रय निवासी डड़वा पकसेड़ा थाना विन्ध्याचल, चन्द्रशेखर बिन्द पुत्र शिवकुमार बिन्द निवासी डड़वा पकसेड़ा थाना विन्ध्याचल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। 7 आरोपी बरेली जनपद के रहने वाले है।
पेटी कांट्रेक्टर था सौरभ सिंह
युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार सौरभ सिंह यूपी गोरखपुर का रहने वाला है ऐसे में या पेटी कांट्रेक्टर है। पेटी कांट्रेक्टर दूसरे से कार्य का कॉन्ट्रैक्ट लेकर कार्य कराते है। डड़वा पकसेड़ा गांव में पानी टंकी का निर्माण हो रहा था, जहां पर ठेकेदार के द्वारा बाहर के मजदूर लाकर कार्य कराया जा रहा था। इस घटना में शामिल दो स्थानीय लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।