Mirzapur: रोडवेज की बसों की जर्जर हालत, टपकने लगा बारिश का पानी, वीडियो वायरल

Mirzapur: बरसात आते ही जिले की जर्जर रोडवेज बसों की पोल खुली। बस से बारिश का पानी टपकने लगा। प्रयागराज से मिर्ज़ापुर चलने वाली रोडवेज बस से पानी टपकने का वीडियो वायरल हुआ।;

Report :  Brijendra Dubey
Update:2022-07-25 15:49 IST

Mirzapur: रोडवेज की बसों से बारिश का टपकने लगा पानी

Mirzapur: बरसात आते ही जिले की जर्जर रोडवेज बसों की पोल खुली। बस से बारिश का पानी टपकने लगा। प्रयागराज से मिर्ज़ापुर चलने वाली रोडवेज बस से पानी टपकने का वीडियो वायरल हुआ। रोडवेज की खटारा बस बारिश के मौसम में सवारियों के लिए मुसीबत बना। मिर्ज़ापुर डिपो की UP-63 AT0039 बस से पानी टपक रहा था। यात्री ने पानी टपकने का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया।

रोडवेज की बसों का हाल बदहाल

बरसात के शुरू होते ही कई विभागों के पोल खुलने लगे हैं, जिसमें से एक रोडवेज की बसों का हाल बदहाल है। मिर्जापुर डिपो (Mirzapur Depot) की एक बस जिसका नंबर UP 63 AT0039 है में यात्रा कर रहे थे।

बस से पानी गिरने से यात्री परेशान

प्रयागराज जाते समय बारिश का पानी एक नहीं छत से कई जगह से गिरने लगा। पानी गिरने से यात्री परेशान हो गए। एक यात्री ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

जर्जर बसों को जल्द ठीक करा लिया जाएगा: ARM

वायरल वीडियो पर रोडवेज के एआरएम का कहना है कि आधा दर्जन से अधिक बसें जर्जर हैं, इनको जल्द ही ठीक करा लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News