डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर अपना दल एस ने किया रक्तदान
अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती जन स्वाभिमान दिवस के रूप में सादगीपूर्वक मनायी गई।;
Mirzapur News: सामाजिक न्याय के मसीहा एवं अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर सोनल समिति द्वारा कूबा खुर्द ब्लाक राजगढ़ में जन स्वाभिमान दिवस के रूप में सादगीपूर्वक मनायी गई। इस अवसर पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। पार्टी के जिला अध्यक्ष इं. राम लौटन बिंद की अध्यक्षता में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि छानवे विधायक राहुल प्रकाश एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मेघनाथ पटेल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल उपस्थित रहे।
जयंती समारोह का संचालन वरिष्ठ कार्यकर्ता रामवृक्ष बिंद ने की। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में लोगों ने जन सहयोग के लिए अपना रक्तदान किया। इसमें पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल सिंह उर्फ पगड़ी ने रक्तदान किया। अपना दल एस ने सामाजिक न्याय के लिए प्रसिद्ध डा. सोने लाल पटेल की 72वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास से ग्राम कूबा खुर्द तरंगा में भारी संख्या में लोग उपस्थित में मनाया गया।
रक्तदान शिविर का आयोजन
डॉक्टर सोनेलाल पटेल जयंती समारोह के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी रक्तदान करके असहाय व गरीबों की मदद की।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जवाहर सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष राम लौटन विंद, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच कुलदीप सिंह पटेल, व्यापार मंच प्रदेश सचिव रविशंकर सिंह पटेल, प्रदेश सचिव सुजीत पटेल, सत्य बहादुर सिंह पटेल किसान मंच, राधेश्याम पटेल जिला उपाध्यक्ष, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, विजय शंकर केशरी नगर विधानसभा अध्यक्ष, संजय उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष, अरुणेश कुमार सिंह जिला सहकारी बैंक डाइरेक्टर सोनभद्र-मिर्जापुर, गिरीश चंद पटेल, गोपाल दास शर्मा, व्यापार मंच प्रदेश सचिव रविशंकर सिंह पटेल, प्रदेश सचिव सुजीत पटेल, विधानसभा उपाध्यक्ष मझवा रणजीत सिंह पटेल, कछवां जोन संयोजक रंगबहादुर पटेल, जिला सचिव युवा मंच रविंद्र पटेल. सक्रिय कार्यकर्ता लवकुश प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।