Mirzapur News: वतावरण एवं हरीतिमा को बढ़ाने हेतु सभी लोग एक पौधा अवश्य लगाएं -योगेश्वर राम मिश्र

Mirzapur News: मीरजापुर में मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र द्वारा 'वन महोत्सव' के कार्यक्रम में अपने आवास पर रुद्राक्ष का पौधा लगाया।

Report :  Brijendra Dubey
Published By :  Chitra Singh
Update: 2021-07-03 16:24 GMT

योगेश्वर राम मिश्र 

Mirzapur News: मीरजापुर में मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र (Yogeshwar Ram Mishra) द्वारा 'वन महोत्सव' (Van Mahotsav) के कार्यक्रम में अपने आवास पर रुद्राक्ष का पौधा (Rudraksha Plant) लगाया। उनकी धर्मपत्नी सुधा मिश्रा द्वारा महुआ का पौधा (Mahua Plant) रोपित किया गया।

इस मौके पर मण्डलायुक्त की धर्मपत्नी सुधा मिश्र ने कहा कि 'हरे भरे वृक्ष धरती का गहना है'। कोविड काल में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहें लोगो ने पेड़-पौधे के महत्व एवं उपयोगिता को समझा। प्रदेश में वतावरण एवं हरीतिमा को बढ़ाने हेतु सभी लोग एक पौधा अवश्य लगाये। इस अवसर पर आरसी झा मुख्य वन संरक्षक मीरजापुर मण्डल द्वारा भी उपस्थित पर पौधा रोपित किया गया ।

सुधा मिश्र 

प्रभागीय वनाधिकारी पीएस त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश मे वृहद पौधरोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 04 जुलाई को एक दिन मे 25 करोड़ तथा शेष 05 करोड़ पौधों को जुलाई माह मे वर्षा के अनुसार रोपित किया जाएगा। जनपद मीरजापुर में 27 विभागों के सहयोग एवं समन्वय से कुल 67 लाख वृक्षारोपण में कल 55 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा।

जनपद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु अनुराग यादव सचिव नगर विकास को जनपद का नोडल अधिकारी नामित किया गया हैं। नोडल अधिकारी द्वारा मीरजापुर वन प्रभाग, मीरजापुर मड़िहान रेंज के अन्तर्गत '30 करोड़ वृक्षारोपण जन आन्दोलन 2021' में औषधीय पौधों की स्थापना की जाएगी तथा उपस्थित ग्रामीणों को वृक्षों के महत्व एवं उनकी उपयोगिता को बताते हुये उन्हें जागरूक किया जाएगा।

औषधीय वाटिका में सतावर, गिलोय, तुलसी, ग्वारपाठा, बालमखीरा के साथ आंवला, हर्र ढांक, बरगद,पीपल, पाकड़, गुलर, जामुन, इमली, बहेड़ा, बेल, चिरौंजी, नीम, अर्जुन, मौलश्री, सहजन, अमलतास आदि के औषधीय महत्व वाले पौधो का रोपण किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मण्डलायुक्त कार्यालय एवं वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News