अपना दल एस के कार्यकर्ता की पिटाई: अनुप्रिया पटेल पहुंची मिलने, अधिकारियों से बोलीं- यूपी सरकार में किसी के बच्ची उठा ले जाएंगे, पुलिस वाले तमाशा देखेंगे
Mirzapur News: यूपी के मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल थाना क्षेत्र में मारपीट में हुए घायल अपनादल एस के कार्यकर्ता का जाना हाल जानने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मंडलीय अस्पताल पहुंची थीं।;
Mirzapur News: मंडलीय अस्पताल में पिटाई से घायल कार्यकर्ता का हाल जानने के बाद पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भड़क गई। उन्होंने घर में घुस कर मारपीट करने के मामले में अब तक एफआईआर दर्ज न होने पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि मैं 2 घंटे का समय दे रही हूं। अगर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो मामला मुख्यमंत्री तक जायेगा। हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। महिलाओं के साथ गुंडई और अभद्रता किसी भी तरीके से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
जानिए क्या है पूरा मामला
यूपी के मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल थाना क्षेत्र में मारपीट में हुए घायल अपनादल एस के कार्यकर्ता का जाना हाल जानने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मंडलीय अस्पताल पहुंची थीं। एफआईआर दर्ज नही होने पर पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के भड़कने का असर,अपना दल एस के कार्यकर्ता पर हुए हमले का मामला,कार्यकर्ता की बेटी को उठा ले जाने के प्रयास में केस दर्ज, अनुप्रिया पटेल के अल्टीमेटम के बाद मुकदमा दर्ज हुआ, विंध्याचल कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा, पीड़ित ने बताया कि मामले में मुकदमा तक दर्ज नहीं हुआ, अपने ही सरकार में जीरो टॉलरेंस पर सवाल उठाया था, अनुप्रिया पटेल ने पुलिस अधिकारियों को हड़काया था
पुलिस अधिकारियों से पूछा कि अभी तक क्या कार्रवाई की गई। मां कह रही है कि कुछ लोग घर में घुसे। शराब पी। इसके बाद बच्ची को उठा कर ले जा रहे थे। इतना गुंडागर्दी जिले में होगी। उत्तर प्रदेश सरकार में किसी के बच्ची उठा ले जाएंगे। पुलिस वाले तमाशा देखेंगे। अनुप्रिया ने 2 घंटे का पुलिस को अल्टीमेटम दिया। कहा कि कार्रवाई नहीं होगी तो मुख्यमंत्री से बात करेंगे । कहा कि 24 घंटे होने जा रहा है ना तो ट्रीटमेंट ना पुलिस कोई कार्रवाई की । जब घायल मर जाएगा तब कार्रवाई होगी। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समय से सूचना नहीं मिली। मेरे आने के बाद अब पुलिस कह रही है कार्रवाई होगी । अभी तक क्या किया, पुलिस सो रही है। अनुप्रिया पटेल ने अस्पताल पहुंचने के बाद पहुंचे एएसपी, सीओ अस्पताल के सीएमएस विंध्याचल पुलिस को फटकार लगायी। कहा कि कार्यकर्ताओं के घर में घुसकर गुंडागर्दी हो रही है । यदि 6 बजे तक कार्रवाई नहीं होती है तो देखिए मैं क्या करती हूं। पीड़िता ने बताया कि गांव के कुछ लोग उसके घर में घुस आये। शराब पीने लगे। विरोध करने पर चले गए। शराब उसे खींच कर ले जाने लगे। जिस पर मम्मी पापा ने विरोध किया तो लोहे की राड से हमला कर उन्हें घायल कर दिया मरा हुआ समझ कर वह लोग चले गए । मैंने किसी तरह पड़ोसी घर में छिपकर अपनी जान बचाई।