Mirzapur News: डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, अखिलेश मांग रहे भाजपा की सदस्यता
Mirzapur News: भाजपा जिलाध्यक्ष के गांव शाहपुर चौसा में आयोजित जन चौपाल में उमड़ी भीड़ के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनता से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान किया।;
Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के सिटी ब्लॉक के शाहपुर चौसा ग्राम में आयोजित जन चौपाल में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अखिलेश यादव बौखला गए हैं। समाजवादी पार्टी का सूर्यास्त हो रहा है। उनका जहाज डूब रहा है। वह कोशिश कर रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लें, लेकिन मैंने भी शर्त रख दिया है। उपचुनाव में भाजपा का कमल खिल रहा है। झारखंड और महाराष्ट्र में भी ऐतिहासिक जीत भाजपा गठबंधन की हो रही है।
भाजपा जिलाध्यक्ष के गांव में हुआ आयोजन
भाजपा जिलाध्यक्ष के गांव शाहपुर चौसा में आयोजित जन चौपाल में उमड़ी भीड़ के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनता से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान किया। उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा। पत्रकारों से वार्ता करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव बहुत बौखला गए हैं। समाजवादी पार्टी का सूर्यास्त हो रहा है। वह भाजपा की सदस्यता लेना चाहते हैं, लेकिन मैंने कहा है कि सदस्यता लेने के लिए आपको हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से संपर्क करना होगा। मेरी शर्त रहेगी की कोई भी गुंडा, अपराधी, माफिया और भ्रष्टाचारियों को नहीं लिया जाएगा। अगर भाजपा की सदस्यता लेने की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हार की हताशा के गर्त में इस कदर डूब गए हैं । कहा कि समाजवादी पार्टी का ना वर्तमान है ना भविष्य है। यह समाप्तवादी पार्टी हो गई है। केशव मौर्य ने प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों के आंदोलन पर कहा कि उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि समुचित व्यवस्था किया जाए। किसी प्रकार का छात्रों को कष्ट ना हो। उन्होंने सपा सरकार के दौरान भ्रष्टाचार की चर्चा करते हुए कहा कि बिना पैसा लिए प्रतिभा के आधार नौकरी नहीं मिलती थी। हम प्रतिभा के आधार पर नौकरी दे रहे हैं। छात्रों को शुभ कामना दी। अपनी पार्टी के भदोही सांसद के मझवां में दावत पर कहा फंसे हैं। कौआ कान ले गया। मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।