Mirzapur News: नए साल पर मां विंध्यवासिनी के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़, भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
Mirzapur News: मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल धाम में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर में भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंगला आरती के बाद से ही श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन शुरू कर दिये।
Mirzapur News: नए साल पर मां विंध्यवासिनी मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंगला आरती के बाद से ही श्रद्धालुओं ने लंबी-लंबी लाइनों में लगकर दर्शन पूजन किये। मां विंध्यवासिनी की एक झलक पाकर भक्त निहाल हो गए। कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर साल बेहतर बनाए रखने का भक्तों ने आशीर्वाद मांगा।
नए साल पर देशभर के तमाम मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचकर दर्शन पूजन करते दिखाई दिये। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल धाम में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर में भी भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंगला आरती के बाद से ही श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन शुरू कर दिये। मंदिर परिसर में लंबी-लंबी लाइन लगी रही। हाथ में नारियल, चुनरी लेकर जयकारा लगाते हुए मां विंध्यवासिनी की एक झलक पाकर भक्त निहाल हो रहे थे। मां विंध्यवासिनी के साथ मां अष्ठभुजा और मां कालीखोह मंदिर पर भी श्रद्धालुओं का तांता लगा है।
श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी
विंध्य कॉरिडोर के निर्माण हो जाने के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है वैसे तो हर दिन सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करते हैं मगर नवरात्रि और नए साल पर श्रद्धालुओं की संख्या लाखों की संख्या में पहुंच जाती है। मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आए श्रद्धालु ने बताया कि कॉरिडोर बन जाने से बहुत सहूलियत मिल रही है। साल के पहले दिन मां विंध्यवासिनी का दर्शन किया है। मन से प्रार्थना किया है। 2025 हम सभी को खुशियां दे, सुख समृद्धि मां विंध्यवासिनी बनाए रखें।
नए साल पर भीड़ को देखते हुए विंध्य पंडा समाज और जिला प्रशासन ने चरण स्पर्श पर रोक लगाया है। श्रद्धालु इस दिन मां विंध्यवासिनी का चरण स्पर्श नहीं कर पा रहे। साथ ही पुलिस प्रशासन ने जाम न लगे जिसको लेकर ट्रैफिक की खास व्यवस्था कर रखी है। बड़े वाहनों का शहर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। जगह-जगह डायवर्जन किया गया है। मेला क्षेत्र में छोटे वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो इसके लिए भारी संख्या पुलिस लगाई गई है और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।