Mirzapur News: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु भारी तादात में पहुंच रहे विंध्याचल मंदिर, ADG पीयूष मोर्डिया ने लिया श्रद्धालुओं के सुरक्षा का जायजा
Mirzapur News Today: विंध्यधाम में उमड़ रहे, दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने स्वयं कमान संभाल लिया आज विंध्याचल पहुंचकर सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।;
Mirzapur News in Hindi: मिर्जापुर : विंध्याचल धाम में माघ कृष्ण पक्ष पर भारी भीड़ के कारण पुलिस प्रशासन को यातायात व्यवस्था में बदलाव करना पड़ा है। पहले 27 जनवरी से लागू होने वाला रूट डायवर्जन आज से ही प्रभावी कर दिया गया है।प्रशासन ने 5 फरवरी तक शहर में भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।महाकुंभ मेला के मद्देनजर विंध्याचल में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष यातायात योजना बनाई गई थी।सोमवार को भारी भीड़ के कारण प्रयागराज मार्ग पर करीब दो किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई,जिससे शास्त्री सेतु पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। विंध्यधाम में उमड़ रहे, दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने स्वयं कमान संभाल लिया आज विंध्याचल पहुंचकर सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
पीयूष मोर्डिया ने लिया गागा घाट का जायजा
प्रयागराज महाकुंभ 2025 के स्नान पर्व पर मां विन्ध्यवासिनी देवी का करने आने वाले भारी तादात में दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धाओं की सुरक्षा एवं यातायात के मद्देनजर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी “पीयूष मोर्डिया” ने व्यवस्थाओं को लेकर स्वयं कमान सम्हाल लिया है। पीयूष मोर्डिया ने मां विन्ध्यवासिनी देवी धाम व परिसर सहित गंगा घाटों पर भ्रमण कर निरीक्षण किया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम व पब्लिक एड्रेस सिस्टम का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया नए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए इस बात का सभी लोग ख्याल रखें। इस दौरान आरपी सिंह पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल मंडल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के साथ पूरा महकमा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने में जुटा है।