Mirzapur News: तहसील लालगंज में DM-SSP ने फरियादियों की सुनी फरियाद, 136 फरियादी पहुंचे DM के पास

Mirzapur News Today: मिर्जापुर जिले के लालगंज तहसील में शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।;

Update:2025-02-01 15:52 IST

Mirzapur News

Mirzapur News: शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी तहसीलों में आयोजित किया गया संपूर्ण समाधान दिवस। तहसील लालगंज में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने आए हुए फरियादियों की सुनी जन समस्याएं,लालगंज तहसील में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी, ज्यादातर फरियादी जमीनी विवाद और बिजली विभाग से संबंधित है।

सीएमओ मोबाइल पर रिल्स देखने में मशगूल

यूपी के मिर्जापुर जिले के लालगंज तहसील में शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस की अध्यक्षता डीएम प्रियंका निरंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने किया। लालगंज तहसील में समाधान दिवस का आयोजन में अधिकारियों ने फरियादियों का फरियाद सुना। फरियादियों में ज्यादातर मामले जमीनी विवाद और बिजली विभाग से संबंधित मामले सामने आए। तहसील लालगंज में कुल 136 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 16 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा शेष 12 शिकायतों का आज ही मौके पर जाकर निस्तारण किया जाएगा।बचे शिकायतों का निस्तारण समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्वक निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। अधिकारियों को डीएम ने सख्त निर्देश दिया और सभी फरियादियों के प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। समाधान दिवस में पिता के साथ पहुंचे छोटे बच्चे को डीएम ने दुलार किया और छोटे बच्चे को मिठाई और चिप्स खाने के लिए दिया। 

डीएम के साथ बैठे सीएमओ सीएल वर्मा समाधान दिवस में मोबाइल पर रिल्स देखते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। डीएम प्रियंका निरंजन फरियादियों की फरियाद सुनती नजर आ रही थी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के बगल में बैठे सीएमओ सीएल वर्मा मोबाइल फोन चलाने में मशगूल नजर आए।

Tags:    

Similar News