Mirzapur News: अवैध अंग्रेजी शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

Mirzapur News: मिर्जापुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है कबाड़ की दुकान की आड़ में अपमिश्रित शराब बनाने और बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिरों को गिरफ्तार किया गया है।

Report :  Brijendra Dubey
Update:2024-12-25 16:29 IST

Mirzapur News ( Pic- Newstrack)

Mirzapur News: अपमिश्रित अवैध अंग्रेजी शराब के निर्माण और बिक्री करने वाले गैग का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब, बनाने के उपकरण, नकली क्यू आर कोड, खाली शीशी, रेपर, ढक्कन और एक मोटरसायकिल किया बरामद ।

विंध्याचल थाना पुलिस, एसओजी/सर्विलांस और आबकारी विभाग को संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता। कई खेतों में करते थे सप्लाई, लाइसेंसी दुकानों से भी था संपर्क, गैंगस्टर और अर्जित संपत्ति को भी किया जाएगा कुर्क। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने पत्रकार वार्ता कर किया खुलासा ।

जानिए क्या है पूरा मामला

मिर्जापुर पुलिस और आपका को एक बड़ी सफलता मिली है कबाड़ की दुकान की आड़ में अपमिश्रित शराब बनाने और बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। विंध्याचल पुलिस को मुक्त वीरों से ऐसी सूचना मिली थी कि राजा गोपालपुर गांव में एक कबाड़ी की दुकान में अंग्रेजी अपमिश्रित शराब सप्लाई किया जा रहा है। इस सूचना पर विंध्याचल थाना पुलिस, एसओजी/सर्विलांस और आबकारी विभाग ने छापा मारा । छापे में भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब, बनाने के उपकरण, नकली क्यू आर कोड, खाली शीशी, रेपर, ढक्कन और एक मोटरसायकिल बरामद हुआ।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने पत्रकार वार्ता कर खुलासा किया और बताया कि यह काफी शातिर गैंग है, इसका नेटवर्क काफी बड़ा है इसमें कई पुराने बड़े शराब तस्कर और माफिया जुड़े हुए हैं । इस गैंग में शामिल सदस्य देशी शराब और पानी मिलाकर कई ब्रांड का नकली अंग्रेजी शराब बनाते थे और खेतों तथा कुछ लाइसेंसी दुकानों की मदद से बेचते थे । इनके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई तो की जाएगी साथ ही अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर उसे भी कुर्क किया जाएगा ।

Tags:    

Similar News