Mirzapur News: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बोली," अवैध शराब के भट्ठियों की जानकारी पुलिस को है, ऐसे अड्डो को पुलिस बन्द करवाए

Mirzapur News; मिर्जापुर के बरही गांव में आगमन हुआ, कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का हुआ भव्य स्वागत।प्रदेश सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने मां विंध्यवासिनी का चित्र अर्पित कर अभिवादन किया।

Report :  Brijendra Dubey
Update:2024-12-19 16:26 IST

Governor Anandiben Patel ( Pic- Newstrack)

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का मिर्जापुर के बरही गांव में आगमन हुआ, कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का हुआ भव्य स्वागत। प्रदेश सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने मां विंध्यवासिनी का चित्र अर्पित कर अभिवादन किया। डीएम प्रियंका निरंजन ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत जिले में बने बर्तन को भेंट किया, चुनार तहसील क्षेत्र के गांव जंगल मोहाल बरही गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ग्रीन आर्मी की महिलाओं को समारोह में महिलाओं के साथ वार्ता किया। इसके साथ ही वह सरकार की योजनाओं के तहत लाभार्थियों को साइकिल और कंबल का वितरण किया। इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊ के लिए किया प्रस्थान।

शराब मुक्त जनपद बने मिर्जापुर

यूपी के मिर्जापुर जनपद के चुनार तहसील क्षेत्र के जंगल मोहाल के बरही गांव में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने एक कार्यक्रम में शिरकत किया। कार्यक्रम में ग्रीन आर्मी की महिलाओ से संवाद भी किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंच से ग्रीन आर्मी की महिला सदस्यों को संबोधित करते हुए कहाकि," अवैध शराब के भट्ठियों की जानकारी पुलिस को होती है ऐसे अड्डो को पुलिस तत्काल बन्द करवाए। सरकार - अधिकारी भी सहयोगी बने अधिकारियों के पास जो ताकत है उसका उपयोग करें। भारत का पहला जिला मिर्जापुर शराब मुक्त बने। मिर्जापुर जिले को शराब मुक्त बनाने का अधिकारी संकल्प लें।

जहां पर शराब बिक रहा हो उसे तत्काल बंद करवाए। शराब जहां बनता है उसके चेन को बंद कराएं। ग्रीन आर्मी की महिलाओ को संवाद कर बताया सफलता का गुण," नशा मुक्त और नशा मुक्ति को लेकर ग्रीन आर्मी की महिलाओ को दिलाया प्रण,"। बच्चों को पुलिस की ट्रेनिंग देने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया,उन्होंने कहा गुजरात मे SPC की शुरुवात हुई वहां के बच्चों ने अपने गार्जियन का शराब छुड़वाया। पुलिस वालों को मिर्जापुर में भी SPC की टीम बनाना है, मैं इसकी मॉनिटरिंग करूंगी। ग्रीन आर्मी की सदस्यों ने कहाकि," हम लोग गांव गांव में महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार को बंद करवाते है। शराब की भट्ठियों को अपने हाथों से तोड़ते है। पुलिस का सहयोग मिल जाए तो हम लोग पूरे इलाके से शराब बंद करवा दें।

Tags:    

Similar News